मथुरा : पाली खेड़ा गांव में किसानों की महापंचायत को संबोधित करने पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है.
गैलरी तोड़कर 25 वर्षीय युवक और युवती मंच की ओर भागे. दोनों प्रियंका गांधी से न्याय दिलाने की गुहार कर रहे थे.
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.
किसानों के मुद्दे पर प्रियंका ने पीएम पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने कहा '90 दिनों से देश की राजधानी के बॉर्डर पर किसान अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है, 215 किसान शहीद हुए. प्रधानमंत्री जो अपने शासनकाल में दुनिया के हर कोने तक पहुंच पाए, वो दिल्ली जहां वो रहते हैं, उसके बॉर्डर तक नहीं पहुंच पाए.'
'किसानों के लिए अपशब्द कहना बहुत बड़ा पाप'
प्रियंका ने कहा कि 'भीड़ इकट्ठा करने की बात नहीं है, ये जनता की आवाज़ है. सरकार का, नेताओं का, प्रधानमंत्री जी का कर्तव्य है कि वे जनता की आवाज़ सुनें और उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करें.'
पढ़ें- गोवर्धन पर्वत को बचा के रखना, कहीं बेच न दे सरकार: प्रियंका गांधी
प्रियंका ने कहा कि किसानों के लिए अपशब्द कहना, उन्हें आतंकवादी कहना, देशद्रोही कहना बहुत बड़ा पाप है.