ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी की फिसली जुबान, प्रत्याशी का लिया गलत नाम

हाल ही में उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित करते समय प्रियंका गांधी की जुबान फिसल गई. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का नाम दिनेश कौड़ियाल बोल दिया. प्रियंका गांधी के गलत नाम लेने पर सभा में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे का मुंह ताकते रहे.

Congress National General Secretary Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी श्रीनगर रैली
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 2:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीते दिन चुनावी शोर थम चुका है. चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के दिग्गजों ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब पसीना बहाया. वहीं प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार उत्तराखंड स्थित श्रीनगर विधानसभा में कांग्रेस की स्टार प्रचारक व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का नाम दिनेश कौड़ियाल बोल दिया. प्रियंका गांधी के गलत नाम लेने पर सभा में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे का मुंह देखने लगे.

प्रियंका गांधी की फिसली जुबान

बता दें कि उत्तराखंड की श्रीनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मैदान में हैं. बीते दिन प्रियंका गांधी अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करने के बाद श्रीनगर पहुंची और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रियंका गांधी उत्तराखंड के रंग में रंगी नजर आईं.

यह भी पढ़ें-उन्नाव हत्याकांड : पीड़िता की मां से प्रियंका ने की बात, कहा-कांग्रेस लड़ेगी लड़ाई

इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटना चाहती है. राम नाम पर जनता को ठगने का काम भाजपा सरकार करती है. जनसभा में उन्होंने कहा कि, अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश में जनता को गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे. इसके साथ ही राज्य में अच्छे अस्पताल बनाये जाएंगे और रोजगार के नए अवसर खोले जाएंगे. वहीं पुलिस भर्ती में 40 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएगी और प्रदेश में पर्यटन पुलिस का भी गठन किया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीते दिन चुनावी शोर थम चुका है. चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के दिग्गजों ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब पसीना बहाया. वहीं प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार उत्तराखंड स्थित श्रीनगर विधानसभा में कांग्रेस की स्टार प्रचारक व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का नाम दिनेश कौड़ियाल बोल दिया. प्रियंका गांधी के गलत नाम लेने पर सभा में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे का मुंह देखने लगे.

प्रियंका गांधी की फिसली जुबान

बता दें कि उत्तराखंड की श्रीनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मैदान में हैं. बीते दिन प्रियंका गांधी अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करने के बाद श्रीनगर पहुंची और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रियंका गांधी उत्तराखंड के रंग में रंगी नजर आईं.

यह भी पढ़ें-उन्नाव हत्याकांड : पीड़िता की मां से प्रियंका ने की बात, कहा-कांग्रेस लड़ेगी लड़ाई

इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटना चाहती है. राम नाम पर जनता को ठगने का काम भाजपा सरकार करती है. जनसभा में उन्होंने कहा कि, अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश में जनता को गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे. इसके साथ ही राज्य में अच्छे अस्पताल बनाये जाएंगे और रोजगार के नए अवसर खोले जाएंगे. वहीं पुलिस भर्ती में 40 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएगी और प्रदेश में पर्यटन पुलिस का भी गठन किया जाएगा.

Last Updated : Feb 13, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.