ETV Bharat / bharat

बदायूं के कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में डिजिटल माध्यम से शामिल हुईं प्रियंका गांधी - उत्तर प्रदेश

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बदायूं में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में डिजिटल माध्यम से शामिल हुईं. शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य चुनाव से पहले प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की सेना तैयार करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:29 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बदायूं में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में डिजिटल माध्यम से शामिल हुईं. शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य चुनाव से पहले प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की सेना तैयार करना है.

वाड्रा ने कहा कार्यकर्ता सब गांव-गांव गए और कांग्रेस का संदेश पहुंचाया, अब आपको बार-बार जनता के बीच जाते रहना है. कांग्रेस द्वारा 2022 की चुनावी तैयारियों के क्रम में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था. जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा ने डिजिटल माध्यम से शिविर में आए बदायूं के पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और उनसे संवाद किया.

उत्तर-प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक कांग्रेस महासचिव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा, जब मैं प्रभारी बनी तो लोगों ने कहा कि कांग्रेस का संगठन मजबूत नहीं है, जिसकी वजह से नतीजे नहीं आ रहे हैं. इसलिए मेरे प्रभारी बनने के बाद गत 25-30 साल में पहली बार हर जिले-हर गांव में कांग्रेस का संगठन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. प्रशिक्षण का उद्देश्य था कि सबसे पहले एक दूसरे से मिले और काम को सेवा भावना के रूप में देंखे.

उन्होंने कहा, इस प्रशिक्षण का दूसरा मकसद हमारी विचारधारा के बारे में आप सभी को विधिवत जानकारी देनी थी, क्योंकि इस पर स्पष्टता होनी चाहिए विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की विचारधारा, पार्टी का रुख आपको पता होना चाहिए ताकि, आप हर मुद्दे पर स्पष्ट हों कि क्या कहना है.

इसे भी पढे़ें-अहमद पटेल के बाद कांग्रेस की संकटमोचक बनीं प्रियंका गांधी?

कांग्रेस महासचिव ने कहा, प्रशिक्षण का तीसरा उद्देश्य था कि चुनाव से पहले प्रशिक्षत कार्यकर्ताओं की सेना तैयार हो. आप सब गांव-गांव जायें और कांग्रेस का संदेश पहुंचायें. अब आपको बार-बार जनता के बीच जाते रहना है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद आप हर गांव के कांग्रेस अभियान में शामिल होंगे. यह सबसे महत्वपूर्ण अभियान है जिससे गांव-गांव अध्यक्ष बनने हैं.

बहुत से निष्ठावान लोग जो पार्टी से नहीं गए, जो 20 -30 सालों से पार्टी का झंडा उठा रहे, उन्हें उनका सम्मान-स्थान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि गांव में हमारा कार्यकर्ता मजबूत नहीं है और गांव में जाकर लोगों की आवाज नहीं उठा रहे तो हमारा संगठन मजबूत नहीं है. हम इस प्रशिक्षण के माध्यम से दो लाख कार्यकर्ताओं की सेना बनायेगें, आप प्रशिक्षण को ध्यान से सुनिए अपनी बात कहिए, इस प्रशिक्षण शिविर को आप अच्छे ढंग से करिए जिससे अच्छा नतीजा आ सके

(पीटीआई-भाषा)

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बदायूं में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में डिजिटल माध्यम से शामिल हुईं. शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य चुनाव से पहले प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की सेना तैयार करना है.

वाड्रा ने कहा कार्यकर्ता सब गांव-गांव गए और कांग्रेस का संदेश पहुंचाया, अब आपको बार-बार जनता के बीच जाते रहना है. कांग्रेस द्वारा 2022 की चुनावी तैयारियों के क्रम में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था. जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा ने डिजिटल माध्यम से शिविर में आए बदायूं के पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और उनसे संवाद किया.

उत्तर-प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक कांग्रेस महासचिव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा, जब मैं प्रभारी बनी तो लोगों ने कहा कि कांग्रेस का संगठन मजबूत नहीं है, जिसकी वजह से नतीजे नहीं आ रहे हैं. इसलिए मेरे प्रभारी बनने के बाद गत 25-30 साल में पहली बार हर जिले-हर गांव में कांग्रेस का संगठन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. प्रशिक्षण का उद्देश्य था कि सबसे पहले एक दूसरे से मिले और काम को सेवा भावना के रूप में देंखे.

उन्होंने कहा, इस प्रशिक्षण का दूसरा मकसद हमारी विचारधारा के बारे में आप सभी को विधिवत जानकारी देनी थी, क्योंकि इस पर स्पष्टता होनी चाहिए विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की विचारधारा, पार्टी का रुख आपको पता होना चाहिए ताकि, आप हर मुद्दे पर स्पष्ट हों कि क्या कहना है.

इसे भी पढे़ें-अहमद पटेल के बाद कांग्रेस की संकटमोचक बनीं प्रियंका गांधी?

कांग्रेस महासचिव ने कहा, प्रशिक्षण का तीसरा उद्देश्य था कि चुनाव से पहले प्रशिक्षत कार्यकर्ताओं की सेना तैयार हो. आप सब गांव-गांव जायें और कांग्रेस का संदेश पहुंचायें. अब आपको बार-बार जनता के बीच जाते रहना है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद आप हर गांव के कांग्रेस अभियान में शामिल होंगे. यह सबसे महत्वपूर्ण अभियान है जिससे गांव-गांव अध्यक्ष बनने हैं.

बहुत से निष्ठावान लोग जो पार्टी से नहीं गए, जो 20 -30 सालों से पार्टी का झंडा उठा रहे, उन्हें उनका सम्मान-स्थान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि गांव में हमारा कार्यकर्ता मजबूत नहीं है और गांव में जाकर लोगों की आवाज नहीं उठा रहे तो हमारा संगठन मजबूत नहीं है. हम इस प्रशिक्षण के माध्यम से दो लाख कार्यकर्ताओं की सेना बनायेगें, आप प्रशिक्षण को ध्यान से सुनिए अपनी बात कहिए, इस प्रशिक्षण शिविर को आप अच्छे ढंग से करिए जिससे अच्छा नतीजा आ सके

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.