ETV Bharat / bharat

भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- यूपी में प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनेगी - कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया. उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने यूपी चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी चुनाव लड़ेगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

भूपेश बघेल
भूपेश बघेल
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 9:04 PM IST

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने वाराणसी के रोहनियां में आयोजित किसान न्याय रैली में कांग्रेस की रणनीति को लेकर बड़ा संकेत दिया है. दरअसल उन्होंने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) के नेतृत्व में सरकार बनेगी. भूपेश बघेल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को उत्तर देगी और प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में सरकार बनेगी, जिससे गरीबों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बघेल ने कांग्रेस की 'किसान न्याय रैली' में कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले हुए हैं.

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जब यहां चुनाव होगा तो आप सब उत्तर देंगे और उत्तर यह होगा कि प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनेगी और गरीबों, दलितों, जनजातियों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे. बघेल ने कहा कि बनारस की धरती से उठी यह 'न्याय' और 'परिवर्तन' की गूंज अब समूचे उत्तर प्रदेश में गूंज रही है. सोनभद्र, उन्नाव, मैनपुरी, हाथरस, लखीमपुर जैसे दर्दनाक कांडों के काले अध्याय और दमन झेल रही उत्तर प्रदेश की जनता अब हिसाब लेगी.

यह भी पढ़ें- मोदी के गढ़ में प्रियंका की ललकार, लखीमपुर मामले में मंत्री को बचा रही सरकार

गौरतलब है कि पिछले एक साल से यूपी में कांग्रेस के चेहरे के तौर पर सिर्फ प्रियंका गांधी का नाम उभरकर सामने आया है, क्योंकि पार्टी के कुछ बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, जैसे लोगों ने पार्टी को छोड़ दिया है.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू, सलमान खुर्शीद जैसे बड़े नाम तो हैं, लेकिन इनके सहारे कांग्रेस अपनी नैया पार नहीं लगा सकती है. जानकारों का कहना है कि प्रियंका गांधी यूपी सरकार पर लगातार हमलावर हो रही हैं, चाहे वह हाथरस कांड हो या लखीमपुर खीरी हिंसा हो. ऐसे में यदि कांग्रेस पार्टी यूपी चुनाव में प्रियंका के नेतृत्व में चुनाव लड़ती है तो शायद कांग्रेस की नैया पार हो जाए.

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने वाराणसी के रोहनियां में आयोजित किसान न्याय रैली में कांग्रेस की रणनीति को लेकर बड़ा संकेत दिया है. दरअसल उन्होंने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) के नेतृत्व में सरकार बनेगी. भूपेश बघेल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को उत्तर देगी और प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में सरकार बनेगी, जिससे गरीबों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बघेल ने कांग्रेस की 'किसान न्याय रैली' में कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले हुए हैं.

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जब यहां चुनाव होगा तो आप सब उत्तर देंगे और उत्तर यह होगा कि प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनेगी और गरीबों, दलितों, जनजातियों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे. बघेल ने कहा कि बनारस की धरती से उठी यह 'न्याय' और 'परिवर्तन' की गूंज अब समूचे उत्तर प्रदेश में गूंज रही है. सोनभद्र, उन्नाव, मैनपुरी, हाथरस, लखीमपुर जैसे दर्दनाक कांडों के काले अध्याय और दमन झेल रही उत्तर प्रदेश की जनता अब हिसाब लेगी.

यह भी पढ़ें- मोदी के गढ़ में प्रियंका की ललकार, लखीमपुर मामले में मंत्री को बचा रही सरकार

गौरतलब है कि पिछले एक साल से यूपी में कांग्रेस के चेहरे के तौर पर सिर्फ प्रियंका गांधी का नाम उभरकर सामने आया है, क्योंकि पार्टी के कुछ बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, जैसे लोगों ने पार्टी को छोड़ दिया है.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू, सलमान खुर्शीद जैसे बड़े नाम तो हैं, लेकिन इनके सहारे कांग्रेस अपनी नैया पार नहीं लगा सकती है. जानकारों का कहना है कि प्रियंका गांधी यूपी सरकार पर लगातार हमलावर हो रही हैं, चाहे वह हाथरस कांड हो या लखीमपुर खीरी हिंसा हो. ऐसे में यदि कांग्रेस पार्टी यूपी चुनाव में प्रियंका के नेतृत्व में चुनाव लड़ती है तो शायद कांग्रेस की नैया पार हो जाए.

Last Updated : Oct 10, 2021, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.