नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के झांसी में कुछ नन के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह इस मामले में खोखले बयान दे रहे हैं.
उन्होंने घटना से संबंधित एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, कौन सा राजनीतिक दल ऐसी सरकार चलाता है, जिसमें ये गुंडे ट्रेन में यात्रा कर रही महिलाओं की निजी जानकारी मांगते हैं और उन्हें परेशान करते हैं? .....भाजपा....इनमें से कुछ किस पार्टी के छात्र इकाई के सदस्य हैं? .....भाजपा.....
पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महबूबा मुफ्ती ईडी के समक्ष हुईं पेश
उन्होंने कहा, केरल में विधानसभा चुनाव है, तो गृह मंत्री अमित शाह इन नन को प्रताड़ना से बचाने का खोखला बयान देने में व्यस्त हैं.
इससे पहले, गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आश्वासन दिया कि नन के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के झांसी में 19 मार्च को दो नन और उनके दो कनिष्ठ सहयोगियों को रेलवे पुलिस ने ट्रेन से उतार कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. नन पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया गया था.