नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत झोंकने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी एक ऐसी सरकार से लड़ रही है जो एक 'तानाशाह' की तरह काम कर रही है.
कांग्रेस महासचिव ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे जिला स्तरीय प्रशिक्षण अभियान के तहत डिजिटल माध्यम से संभल, श्रावस्ती, रामपुर, कन्नौज, प्रयागराज, भदोही और गोरखपुर जिलों के पदाधिकारियों से संवाद किया और उनसे 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा.
प्रियंका ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'आज उत्तर प्रदेश में एक ऐसी तानाशाही सरकार है जो लोकतंत्र को तोड़ रही है. इसके लिए संगठन को लड़ना होगा और संगठन को मजबूत करना जरूरी है.'
उन्होंने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से 2022 में पार्टी की सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान करते हुए दावा किया कि राज्य में हर जगह आक्रोश है और सरकार बनाने का यह एक सुनहरा अवसर है.
कांग्रेस द्वारा जारी बयान के अनुसार प्रियंका ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा कि आप सभी का स्वागत और बधाई कि आप संगठन को बनाने में पूरी तरह से मेहनत कर रहे हैं,
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का प्रमुख मकसद यही है कि कार्यकर्ता एक दूसरे को जानें और आपस में एक दूसरे का सहयोग बढ़े, दोस्ती बढ़े. उन्होंने पार्टी के अनुभवी नेताओं-कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का आह्वान करते हुए कहा, 'एक बात और ध्यान में रखने की जरूरत है कि हम अपने पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को पीछे छोड़कर आगे नहीं बढ़ सकते, जो पिछले 25-30 सालों से पार्टी के लिए खड़ा रहा है, उसका पूरा सम्मान होना चाहिए. मैं चाहती हूं कि आप स्पष्ट रूप से समझें कि किसी को भी नकारा नहीं जा सकता है.'
पढ़ें- दिग्विजय सिंह को कांग्रेस में अहम जिम्मदारी, बीजेपी बोली-नकारात्मकता फैलाने में माहिर दिग्गी राजा
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि कार्यकर्ता-नेता हर मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने में सक्षम हों, हर विषय पर पार्टी के रुख की उन्हें जानकारी मिलनी चाहिए और सभी कार्यकर्ताओं को भी उनके बारे में पता होना चाहिए. छह महीने में चुनाव है, इसके लिए पार्टी से जुड़े सभी लोगों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.