जयपुर : राजस्थान के बीकानेर में लगातार 15 दिन में दूसरी बार जेल ब्रेक की घटना सामने आई है. जोधपुर जिले के फलौदी उपकारागार से कैदियों के फरार होने की घटना का मामला अभी तक शांत ही नहीं हुआ था कि इसी बीच बीकानेर के नोखा जेल से मंगलवार रात को पांच बंदी फरार हो गए. बंदियों के फरार होने की सूचना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बंदियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कराई. फरार होने वालों में तीन हनुमानगढ़, एक हरियाणा व एक नोखा के जसरासर थाना क्षेत्र का है. जेल प्रशासन के अनुसार पीलीबंगा के वार्ड नंबर 22 निवासी सुरेश कुमार, हनुमानगढ़ के नावा गांव निवासी सलीम खान एवं खारिया गांव निवासी मनदीपसिंह एवं नोखा क्षेत्र के कुचौर आगुणी निवासी रतिराम एवं हरियाणा का सादुलपुर निवासी अनिल पंडित मंगलवार रात करीब ढाई बजे नोखा जेल से फरार हो गए.
रस्सी के सहारे जेल की दीवार फांदकर भागे
पुलिस के मुताबिक पांचों बंदियों ने फरार होने की पहले से योजना बना रखी थी. सोमवार रात करीब ढाई बजे पांचों बंदी एक रस्सी के सहारे जेल की दोनों दीवारों को फांदकर फरार हो गए. जेल प्रहरी को बंदी के भागने की आशंका हुई तो उन्होंने बैरक को चेक किया, जिसमें पांच बंदी गायब थे. देर रात को बंदियों के फरार होने की सूचना पर जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
नाकेबंदी कराई, टीमें गठित
बंदियों के फरार होने की सूचना मिलने पर नोखा सीओ नेमसिंह चौहान, सीआई अरविन्द सिंह शेखावत जेल पहुंचे. बंदियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. वहीं हनुमानगढ़ व नागौर जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया है और पूरे बीकानेर जिले में नाकाबंदी कराई गई है.