नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लगातार जीत का श्रेय गुरुवार को पार्टी की सरकारों के कार्यों, उनकी कार्य संस्कृति तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण की 'त्रिवेणी' को दिया. त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर बधाई देने के लिए यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि चुनाव परिणाम देश और दुनिया के सामने भारत के लोकतंत्र तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं में लोगों की आस्था को प्रदर्शित करते हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव परिणामों ने पूरी तरह साफ कर दिया है कि यह क्षेत्र न तो दिल्ली से और ना ही दिल से दूर है. पीएम मोदी ने कहा कि इन चुनावों में नार्थ ईस्ट की नई दिशा को देख रहे हैं. नार्थ ईस्ट नई दिशा की ओर बढ़ रहा है. एक समय था जब नार्थ ईस्ट में चुनाव होते थे और नतीजे आते तो चर्चा होती ही नहीं थी और होती थी तो वहां कि हिंसा की चर्चा होती थी. भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है. जनता को विनम्र से नमन करने का एक अवसर पर आया है. मैं मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड की जनता का नमन करता हूं. जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है. आज के नतीजे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के परिणाम है. ये नतीजे ये दिखाते हैं लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कितनी आस्था है.
एक समय था जब नार्थ ईस्ट में चुनाव होते थे और नतीजे आते तो चर्चा होती ही नहीं थी और होती थी तो वहां कि हिंसा की चर्चा होती थी. इससे पहले भाषण शुरू करने से पहले पीएम मोदी के द्वारा मोबाइल की फ्लश लाइट जलाकर नार्थ ईस्ट का सम्मान करने की अपील पर लोगों ने तुरंत लाइट जला दी. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उत्तर पूर्व में भाजपा की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री के इन राज्यों को मुख्य धारा में लाने के प्रयासों को तथा क्षेत्र में विकास के नीतिगत फैसलों को दिया. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को अपना एटीएम समझा, लेकिन मोदी ने क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया और यहां शांति तथा विकास के लिए काम किया. नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को पैसे कमाने के लिए एटीएम में तब्दील कर दिया था.
त्रिपुरा और नगालैंड के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने पूर्वोत्तर के विकास को प्राथमिकता देने के लिए मोदी की सराहना की और कहा कि वह एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 50 से अधिक बार इस क्षेत्र का दौरा किया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'पूर्वोत्तर में भाजपा की सफलता प्रधानमंत्री मोदी के इसे मुख्यधारा में लाने के प्रयासों और इसके विकास के लिए नीतिगत फैसलों का परिणाम है.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी ने 'पूर्वोत्तर को एक एटीएम में बदल दिया था. पैसा कमाओ और भ्रष्टाचार जारी रहने दो.'
नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले, पूर्वोत्तर 'नाकाबंदी, उग्रवाद, आतंकवाद और लक्षित हत्याओं' के लिए जाना जाता था. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर का भाग्य और तस्वीर अब बदल गई है तथा यह क्षेत्र अब शांति और स्थिरता के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें - Assembly Elections Result : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में फिर बनेगी भाजपा सरकार !
(पीटीआई-भाषा)