ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की शुरुआत

गुजरात विधानसभा चुनाव में दुसरे चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी समय नहीं गंवा रही है और अब 2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की शुरुआत की है. पढ़ें इस पर हमारी वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात का चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर बीजेपी ने आगे के चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म होते ही बीजेपी ने एक दिन भी बगैर गंवाए पार्टी की दो दिन की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को तैयार रहने और जीत के लिए जी जान से जुट जाने का दम भरा. गुजरात और हिमाचल का चुनाव खत्म हुआ नहीं कि बीजेपी 2023 में 9 राज्यों में होने वाले चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई.

गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के फौरन बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली पहुंचे और सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की शुरुआत की और पदाधिकारियों को संबोधित भी किया. सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री ने अपनी बैठक में जी-20 जिसकी अध्यक्षता भारत को मिली है, उसको देश के लिए गर्व की बात बताया और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी ये निर्देश दिया कि पार्टी के नेता इससे संबंधित जानकारियां जनता तक पहुंचाएं.

प्रचार अभियान चलाकर देश के हर नागरिक को इससे अवगत कराएं और उन्हें बताएं की जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण इवेंट है, ताकि लोग इससे अपने आपको जोड़ पाए. इसके अलावा 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, त्रिपुरा समेत कुल 9 राज्यों में जो चुनाव होने वाले हैं, इस पर भी पीएम ने नेताओं के साथ चर्चा की और मुद्दों पर बातचीत की. सूत्रों की माने तो पीएम ने हर स्तर पर चुनाव संगठन के बारे के विस्तार से पार्टी नेताओं को बताया.

पढ़ें: TRS नेता कविता ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई पूछताछ टालने को कहा

इसमें पन्ना समिति के सदस्य, पन्ना प्रमुख समिति के सदस्य, बूथ प्रमुख कैसे इन रणनीतियों पर काम करना है, इस बारे में भी विस्तृत चर्चा की. पीएम ने गांवों को लेकर भी विशेष चर्चा की. वाइब्रेंट गांव की चर्चा पीएम ने करते हुए आगे बढ़ने की बात कही. प्रधानमंत्री ने देश के एक हिस्से को दूसरे से सांस्कृतिक तौर पर जोड़ने के लिए स्नेह मिलन अभियान चलाने की भी बात कही. प्रधानमंत्री से मिले निर्देश के बाद अब, बीजेपी देश भर में जी-20 को लेकर अभियान चलाएगी.

नई दिल्ली: गुजरात का चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर बीजेपी ने आगे के चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म होते ही बीजेपी ने एक दिन भी बगैर गंवाए पार्टी की दो दिन की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को तैयार रहने और जीत के लिए जी जान से जुट जाने का दम भरा. गुजरात और हिमाचल का चुनाव खत्म हुआ नहीं कि बीजेपी 2023 में 9 राज्यों में होने वाले चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई.

गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के फौरन बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली पहुंचे और सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की शुरुआत की और पदाधिकारियों को संबोधित भी किया. सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री ने अपनी बैठक में जी-20 जिसकी अध्यक्षता भारत को मिली है, उसको देश के लिए गर्व की बात बताया और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी ये निर्देश दिया कि पार्टी के नेता इससे संबंधित जानकारियां जनता तक पहुंचाएं.

प्रचार अभियान चलाकर देश के हर नागरिक को इससे अवगत कराएं और उन्हें बताएं की जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण इवेंट है, ताकि लोग इससे अपने आपको जोड़ पाए. इसके अलावा 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, त्रिपुरा समेत कुल 9 राज्यों में जो चुनाव होने वाले हैं, इस पर भी पीएम ने नेताओं के साथ चर्चा की और मुद्दों पर बातचीत की. सूत्रों की माने तो पीएम ने हर स्तर पर चुनाव संगठन के बारे के विस्तार से पार्टी नेताओं को बताया.

पढ़ें: TRS नेता कविता ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई पूछताछ टालने को कहा

इसमें पन्ना समिति के सदस्य, पन्ना प्रमुख समिति के सदस्य, बूथ प्रमुख कैसे इन रणनीतियों पर काम करना है, इस बारे में भी विस्तृत चर्चा की. पीएम ने गांवों को लेकर भी विशेष चर्चा की. वाइब्रेंट गांव की चर्चा पीएम ने करते हुए आगे बढ़ने की बात कही. प्रधानमंत्री ने देश के एक हिस्से को दूसरे से सांस्कृतिक तौर पर जोड़ने के लिए स्नेह मिलन अभियान चलाने की भी बात कही. प्रधानमंत्री से मिले निर्देश के बाद अब, बीजेपी देश भर में जी-20 को लेकर अभियान चलाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.