पुडुचेरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुचेरी में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में राजग के प्रति समर्थन जुटाने के लिये मंगलवार को यहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि मोदी की 25 फरवरी के बाद राजग उम्मीदवारों के पक्ष में पुडुचेरी में दूसरी रैली होगी. भाजपा सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां एएफटी थिडल में रैली को संबोधित करेंगे.
पुडुचेरी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेतृत्व करने वाली पार्टी एआईएनआरसी विधानसभा की कुल 30 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा नौ और अन्नाद्रमुक पांच सीटों पर किस्मत आजमा रही है.
पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने वार्ता के लिए शेख हसीना से मुलाकात की
एआईएनआरसी नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी दो सीटों तत्तनचावड़ी और यनम से चुनाव लड़ रहे हैं. पुडुचेरी में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होना है.