ETV Bharat / bharat

सीमा हैदर मामले पर भड़के पुजारी राजू दास, कहा- पाकिस्तान न भूले, यहां रहते हैं 30 करोड़ मुसलमान - पाक को राजू दास की चेतावनी

सीमा हैदर (seema haider case) मामले में पाक में हिंदू मंदिरों पर हमले से हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजू दास काफी नाराज हैं. उन्होंने इसे बंद करने पर जोर दिया. कहा कि इसकी प्रतिक्रिया भारत में भी दिखाई दे सकती है.

पुजारी राजू दास ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी.
पुजारी राजू दास ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी.
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 4:50 PM IST

पुजारी राजू दास ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी.

अयोध्या : सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ आई सीमा हैदर को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में लोग तरह-तरह की टिप्पणी भी कर रहे हैं. वहीं इस मामले में पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमला और कुछ हिंदुओं को बंधक बनाए जाने की खबर से यहां के संतों में भी नाराजगी है. अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजू दास ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा कि हिंदू मंदिरों पर हमला निंदनीय है. पाकिस्तान सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए. धमकी भरे लहजे में राजू दास ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि भारत में भी करीब 30 करोड़ मुस्लिम रहते हैं.

भारत में होता है नारियों का सम्मान, सीमा पर नहीं कोई दबाव : पुजारी राजू दास ने कहा कि भारत में नारियों का सम्मान किया जाता है. सीमा हैदर स्वेच्छा से भारत आईं थीं, बाकी उनकी पहचान क्या है, इसकी जांच एजेंसियां कर रहीं हैं. भारत में उन्हें किसी दबाव में नहीं रखा गया है, न ही जबरिया उनसे कुछ करने को कहा गया है. वह अपनी इच्छा से यहां रह रहीं हैं और मीडिया में बयान दे रही हैं.

यह भी पढ़ें : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- सीमा हैदर देश के लिए खतरा, उन्हें वापस पाकिस्तान भेजना चाहिए

भारत में भी दिखाई दे सकती है प्रतिक्रिया : पुजारी ने कहा कि इस मामले को लेकर अगर पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमला होगा तो निश्चित रूप से यह गलत है. पाकिस्तान सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए. भारत सरकार को भी पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाना चाहिए. हिंदुस्तान में भी 30 करोड़ मुस्लिम रहते हैं. अगर पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार होता है और उसकी प्रतिक्रिया भारत में दिखाई देती है तो इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार होगा.

यह भी पढ़ें : सीमा हैदर की साजिश या मोहब्बत का सच आएगा सामने, जानिए यूपी एटीएस का प्लान

पुजारी राजू दास ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी.

अयोध्या : सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ आई सीमा हैदर को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में लोग तरह-तरह की टिप्पणी भी कर रहे हैं. वहीं इस मामले में पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमला और कुछ हिंदुओं को बंधक बनाए जाने की खबर से यहां के संतों में भी नाराजगी है. अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजू दास ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा कि हिंदू मंदिरों पर हमला निंदनीय है. पाकिस्तान सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए. धमकी भरे लहजे में राजू दास ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि भारत में भी करीब 30 करोड़ मुस्लिम रहते हैं.

भारत में होता है नारियों का सम्मान, सीमा पर नहीं कोई दबाव : पुजारी राजू दास ने कहा कि भारत में नारियों का सम्मान किया जाता है. सीमा हैदर स्वेच्छा से भारत आईं थीं, बाकी उनकी पहचान क्या है, इसकी जांच एजेंसियां कर रहीं हैं. भारत में उन्हें किसी दबाव में नहीं रखा गया है, न ही जबरिया उनसे कुछ करने को कहा गया है. वह अपनी इच्छा से यहां रह रहीं हैं और मीडिया में बयान दे रही हैं.

यह भी पढ़ें : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- सीमा हैदर देश के लिए खतरा, उन्हें वापस पाकिस्तान भेजना चाहिए

भारत में भी दिखाई दे सकती है प्रतिक्रिया : पुजारी ने कहा कि इस मामले को लेकर अगर पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमला होगा तो निश्चित रूप से यह गलत है. पाकिस्तान सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए. भारत सरकार को भी पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाना चाहिए. हिंदुस्तान में भी 30 करोड़ मुस्लिम रहते हैं. अगर पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार होता है और उसकी प्रतिक्रिया भारत में दिखाई देती है तो इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार होगा.

यह भी पढ़ें : सीमा हैदर की साजिश या मोहब्बत का सच आएगा सामने, जानिए यूपी एटीएस का प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.