अयोध्या: केरल में धर्मांतरण और लव जिहाद के जरिए युवतियों को आतंकी संगठन ज्वाइन कराने की कहानी को लेकर बनाई गई फिल्म "द केरला स्टोरी" को लेकर समर्थन और विरोध लगातार जारी है. जहां देश के कई राज्यों में इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. वहीं, महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता द्वारा फिल्म के निर्देशक को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई है. जिस पर अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास भड़क गए हैं. उन्होंने ना सिर्फ इस फिल्म का विरोध कर रहे राजनीतिक और सामाजिक संगठनों को आड़े हाथ लिया है. बल्कि बॉलीवुड फिल्म स्टार पर भी अपनी भड़ास निकाली है.
पुजारी राजू दास ने कहा कि मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों को सतर्क रहने की जरूरत है. अपनी राजनीति के लिए कथित नेता उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. एक बयान जारी करते हुए पुजारी राजू दास ने कहा कि कुछ दिन पहले जब पठान मूवी आई थी, तब उसके एक गाने में बेशर्म रंग शब्द का प्रयोग करते हुए भगवा रंग के वस्त्रों का चयन अभिनेत्री द्वारा किया गया था. उस समय जब हम लोगों ने इसका विरोध किया था, तब बॉलीवुड के स्टार्स पठान मूवी का समर्थन करने उतर पड़े थे. लेकिन, आज जब हमारे समाज की बेटियों के साथ लव जिहाद करने वालों और उन्हें आतंकी संगठन में जबरिया भेजने वालों की सच्चाई को उजागर करने वाली एक फिल्म बनी है तो उसका विरोध क्यों हो रहा है.
आज बॉलीवुड के फिल्म स्टार्स कहां है, आखिर बॉलीवुड के ... क्यों नहीं इस फिल्म के समर्थन में कुछ बोल रहे हैं. क्या अब उन्हें नहीं लगता कि कलाकारों के साथ और फिल्मों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है. पुजारी राजू दास ने कहा कि मेरी मुस्लिम वर्ग के बुद्धिजीवी समुदाय से अपील है कि वह अभी इस राजनीति को समझ जाएं कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए उन्हें बेचने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:'द केरला स्टोरी' को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव बोले, यह सरकार का धंधा है