लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दामाद राज किशोर वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि काफी समय बाद आज हम लोग उनसे मिले हैं. कोरोना का संकट काल चल रहा था, उनका ऑपरेशन भी हुआ था, जिसकी वजह से आज हम लोग उनसे मिलने आए थे. मिलकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि उनसे बहुत सारी पुरानी यादों के बारे में बातचीत की.
सादा खाना है पसंद
उनकी भतीजी ब्रज किशोरी वर्मा ने कहा कि वह स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों. उनका कहना था कि उन्होंने हम लोगों का हालचाल लिया. राष्ट्रपति के साथ डिनर में क्या रहा और खाने-पीने में उन्हें क्या पसंद है, इस सवाल पर उनकी भतीजी ने कहा कि सादा खाना उनको पसंद है. इस टाइम वैसे भी बीमारी से बाहर आये हैं, इस वजह से सादा खाना ही खाते हैं.
![लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दामाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12294431_pic4.jpg)
'उनसे मिलकर सबलोग बहुत खुश थे'
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की नातिन आरुषि वर्मा ने कहा कि काफी टाइम बाद हम लोग मिले हैं, सब लोग काफी खुश थे. हम सब लोग एक साथ बैठे थे. पर्सनल बहुत सारी बातचीत हुई. नानी सविता से बातचीत के सवाल पर आरुषि कहती है कि उनके साथ तो और भी अच्छा लगता है. भावनात्मक रिश्ते हैं, पर्सनल बहुत सारी बातें हुईं. वो सबका हाल-चाल पूछ रहीं थी.
एक साथ खाना खाकर बड़ा अच्छा लगा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दामाद राज किशोर वर्मा कहते हैं कि उनके साथ खाना खाया और खाना बहुत अच्छा था. उन्हें लौकी की सब्जी पसन्द है. इस समय सादा खाना खाते हैं. खाने में अरहर की दाल, पापड़ और मिठाई भी थी. लगभग 2 घंटे हम लोग एक साथ रहे. इस दौरान तमाम तरह की पुरानी बातें हुई.
![लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दामाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12294431_pic3.jpg)
इसे भी पढे़ं- राष्ट्रपति के साथ हाई-टी में शामिल हुए गणमान्य, कल होंगे महामहिम दिल्ली रवाना
'पढ़ाई को लेकर संजीदा रहते थे चाचा राष्ट्रपति'
राष्ट्रपति की भतीजी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर बहुत संजीदा रहते थे. उन्होंने यह भी बताया कि हमेशा वह हम लोगों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. अच्छी व उच्च शिक्षा मिले यही सब हम लोगों को हमेशा कहते रहे हैं. उनके दामाद कहते हैं कि उनकी भतीजी उनकी प्रेरणा से ही अच्छी पढ़ाई की. वहीं जब पूछा गया कि चाचा राष्ट्रपति से आपने कुछ डिमांड की, इस सवाल पर वो कहते हैं कि हम लोगों ने कभी कोई डिमांड नहीं की, सब कुछ तो है. आशीर्वाद दिया है, बहुत सारा उपहार भी दिया है.