नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट (Congress First list of UP candidate) जारी कर दी है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 125 उम्मीदवार हैं, जिसमें 50 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. इसके साथ ही प्रियंका गांधी के घोषणा के अनुरूप ही 40 प्रतिशत महिलाओं को उम्मीदवार के रूप में उतारा है अब देखना दिलचस्प होगा कि अन्य पार्टी किस इन महिला उम्मीदवारों के खिलाफ उतारती है. उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. प्रियंका गांधी ने बताया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों में महिलाओं के साथ-साथ कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री और समाज सेवी भी शामिल हैं.
इनको मिला टिकट
बड़े नामों की बात करें तो सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद तो टिकट मिला है. सदफ जाफर को भी उम्मीदवार बनाया गया है. उन्नाव से कांग्रेस ने आशा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. प्रियंका ने कहा कि उनकी लड़की का पहले रेप कराया गया था. फिर बाद में एक्सीडेंट भी कराया गया. इसके अलावा NRC-CAA के खिलाफ आंदोलन करने वालीं सदफ जाफर को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पूनम पांडे को टिकट मिला है.
प्रियंका गांधी ने बताया कि हमारी सूची में ऐसी महिलाएं हैं जो कई बार चुनाव लड़ चुकी हैं और कई नई महिलाओं को भी टिकट देने का काम किया गया है. उन्नाव में जिस महिला के साथ केस हुआ था उनकी माता को टिकट दिया गया है. सोनभद्र में आदिवासी के साथ नरसंहार हुआ था. उस समय एक आदिवासी लड़का था राम राजगोंड जिन्होंने उनकी आवाज उठाई. राम राज गोंड हमारे जिला अध्यक्ष हैं उन्हें सोनभद्र में उम्भा से प्रत्याशी बनाया गया है.
किसे मिला टिकट ?
- हाल ही में पत्रकारिता से राजनीति में कदम रखने वाली पत्रकार निदा अहमद को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है.
- नोएडा से पंखुड़ी पाठक को टिकट मिला है.
- मनोज दीक्षित को टिकट मिला है.
- प्रतिमा अटल पाल को टिकट मिला है.
- ज्ञानमती देवी को टिकट दिया गया है.
- बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन को टिकट मिला है.
- उन्नाव से आरती बाजपाई को टिकट दिया गया है.
- लखनऊ मध्य से सदफ जफर को टिकट मिला है.
- फर्रुखाबाद से लुईस खुर्शीद को टिकट मिला है.
- रामपुर खास से आराधना मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है.
- आशा बहू पूनम पांडेय को भी टिकट दिया गया है.
- निषाद समाज पर हुई बर्बरता को लेकर प्रियंका गांधी ने अल्पना निषाद को भी प्रत्याशी बनाया है.
- लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी विधानसभा सीट से जिस महिला रितु सिंह की साड़ी खींची गई थी उसे भी प्रियंका गांधी ने टिकट दिया है.
- मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से ममता चौधरी को टिकट मिला है.
सात चरणों में होंगे चुनाव
यूपी में कुल 403 सीटें हैं जहां सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.
पढ़ें: Assembly Elections 2022: उम्मीदवारों के नामों पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंथन जारी
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में फरवरी 10, 14, 20, 23, 27 और मार्च 3 और 7 को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.
बीजेपी की राह पर कांग्रेस
बता दें, पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी ने घरों में मेड (कामवाली) का काम करने करने वाली एक महिला कलिता माझी को पूर्व बर्धमान के आउसग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी ने क्यों चुना कलिता को?
यह पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने इस सीट से उम्मीदवार उतारा था. लोगों को मन में सवाल उठ रहे थे कि बीजेपी ने कलिता को ही इस उम्मीदवारी के लिये क्यों चुना? दरअसल, कलिता की उम्मीदवारी के साथ, बीजेपी का लक्ष्य उनके गांव के लोगों से जुड़ना है क्योंकि उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि लोगों को उनके साथ पहचान बनाने में मदद करेगी. वहीं, कांग्रेस ने आज उसकी राह चलते हुए आशा वर्कर पूनम पांडे को टिकट दिया है.
क्यों चर्चा में आईं आशा वर्कर पूनम पांडे
बता दें, शाहजहांपुर में नौ नवंबर को मानदेय की मांग कर रहीं आशा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आने से पहले सभास्थल खिरनीबाग स्थित जीआईसी मैदान में घुसने का प्रयास कर रही थीं. इसको लेकर पुलिस और आशा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने लगी. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की थी. तभी आशा कार्यकर्ता पूनम पांडेय और महिला दरोगा के बीच हाथापायी हो गई. बाद में महिला सिपाहियों ने आशा कार्यकर्ता पूनम पांडेय को पीट दिया था. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने संज्ञान लेकर ट्वीट कर आशा कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने की मांग की थी. इसके बाद प्रियंका वाड्रा ने पीड़ित पूनम पांडेय को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर उनको हरसंभव मदद का भरोसा दिया था.
प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस आशा कार्यकर्ताओं के हक की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने घायल पूनम पांडेय को सहारा अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि इलाज का पूरा खर्च पार्टी वहन करेगी.