ETV Bharat / bharat

यूपी पर टिप्पणी करने से घबराता हूं, पता नहीं कब बुलडोजर लेकर मेरे घर आ जाएं- यशवंत सिन्हा

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के सांझे उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (presidential candidate yashwant sinha) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश पर टिप्पणी करने से घबराता हूं.

yashwant sinha afraid to bulldozer
yashwant sinha afraid to bulldozer
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 7:00 PM IST

चंडीगढ़: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के सांझे उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (presidential candidate yashwant sinha) मंगलवार को चंडीगढ़ दौरे पर रहे. यहां उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस दौरान यशवंत सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा बयान दिया.

यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश पर टिप्पणी करने से घबराता हूं, क्योंकि मैं नोएडा एनसीआर में रहता हूं, जो कि उत्तर प्रदेश में आता है. कब वो मेरे घर बुलडोजर (yashwant sinha afraid to bulldozer) लेकर आ जाए. इसका पता नहीं. इसलिए मैं उत्तर प्रदेश के बारे में नहीं बोलता हूं. इसके अलावा राष्ट्रपति चुनाव पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति के पिछले 5 साल का कार्यकाल खामोशी का युग रहा. अगर मैं नहीं जीतता हूं, तो अगले पांच साल रबड़ स्टांप का युग होगा.

यूपी पर टिप्पणी करने से घबराता हूं, पता नहीं कब बुलडोजर लेकर मेरे घर आ जाएं- यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा ने कहा कि पहले के मुकाबले राष्ट्रपति चुनाव असाधारण परिस्थिति में है. पूरे देश में डर और भय का माहौल है. हिंदू मुसलमान से डर रहा है और मुसलमान हिंदू से. महाराष्ट्र राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने जिस तरीके से उद्धाव सरकार को गिराया. इसकी लंबी चौड़ी कहानी है. उन्होंने कहा कि अटल जी के समय की सरकार सहमती के आधार पर आगे बढ़ती थी. ये सरकार टकराव के आधार पर आगे बढ़ती है.

खबर है कि शिवसेना एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी. इस सवाल पर विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में जो विपक्ष के नेताओं की मीटिंग हुई थी. उसमें शिवसेना के प्रतिनिधि मौजूद थे. तब उन्होंने मुझे समर्थन देने की बात कही थी. अब अगर शिवसेना राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देगी तो निश्चित तौर पर ये हमारे लिए बड़ा सेटबैक है. क्योंकि हम मानकर चल रहे थे कि शिवशेना का जो दूसरा बचा हुआ धड़ा है. वो हमें समर्थन देगा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि 60 साल तक सरकारी एजेंसियों का इतना आतंक नहीं देखा. जितना अब हो रहा है.

चंडीगढ़: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के सांझे उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (presidential candidate yashwant sinha) मंगलवार को चंडीगढ़ दौरे पर रहे. यहां उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस दौरान यशवंत सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा बयान दिया.

यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश पर टिप्पणी करने से घबराता हूं, क्योंकि मैं नोएडा एनसीआर में रहता हूं, जो कि उत्तर प्रदेश में आता है. कब वो मेरे घर बुलडोजर (yashwant sinha afraid to bulldozer) लेकर आ जाए. इसका पता नहीं. इसलिए मैं उत्तर प्रदेश के बारे में नहीं बोलता हूं. इसके अलावा राष्ट्रपति चुनाव पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति के पिछले 5 साल का कार्यकाल खामोशी का युग रहा. अगर मैं नहीं जीतता हूं, तो अगले पांच साल रबड़ स्टांप का युग होगा.

यूपी पर टिप्पणी करने से घबराता हूं, पता नहीं कब बुलडोजर लेकर मेरे घर आ जाएं- यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा ने कहा कि पहले के मुकाबले राष्ट्रपति चुनाव असाधारण परिस्थिति में है. पूरे देश में डर और भय का माहौल है. हिंदू मुसलमान से डर रहा है और मुसलमान हिंदू से. महाराष्ट्र राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने जिस तरीके से उद्धाव सरकार को गिराया. इसकी लंबी चौड़ी कहानी है. उन्होंने कहा कि अटल जी के समय की सरकार सहमती के आधार पर आगे बढ़ती थी. ये सरकार टकराव के आधार पर आगे बढ़ती है.

खबर है कि शिवसेना एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी. इस सवाल पर विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में जो विपक्ष के नेताओं की मीटिंग हुई थी. उसमें शिवसेना के प्रतिनिधि मौजूद थे. तब उन्होंने मुझे समर्थन देने की बात कही थी. अब अगर शिवसेना राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देगी तो निश्चित तौर पर ये हमारे लिए बड़ा सेटबैक है. क्योंकि हम मानकर चल रहे थे कि शिवशेना का जो दूसरा बचा हुआ धड़ा है. वो हमें समर्थन देगा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि 60 साल तक सरकारी एजेंसियों का इतना आतंक नहीं देखा. जितना अब हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.