नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जेएनयू के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जेएनयू से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की सोशल साइंस से लेकर टेक्नोलॉजी तक शिक्षा के हर डोमेन में उच्च मानक स्थापित करने पर सराहना की. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि यहां टीचिंग और रिसर्च दोनों ने एकेडेमिक्स की दुनिया में प्रभाव डाला है.
बता दें कि दीक्षांत समारोह में 600 से अधिक छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी.