ETV Bharat / bharat

ताजमहल का दीदार करेंगे गुयाना के राष्ट्रपति, आम पर्यटकों की एंट्री रहेगी बंद - 17वां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह

गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली भारत के दौर पर है. सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने इंदौर में आयोजित 17वां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में हिस्सा लिया.

गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली President of Guyana President of Guyana Dr Mohammad Irfan Ali Dr Mohammad Irfan Ali 17वां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह प्रवासी भारतीय दिवस समारोह
गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली President of Guyana President of Guyana Dr Mohammad Irfan Ali Dr Mohammad Irfan Ali 17वां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह प्रवासी भारतीय दिवस समारोह
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 6:40 AM IST

आगराः गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली भारत के दौर पर है. 11 जनवरी (बुधवार) को वह आगरा पहुंचेगें, जहां मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करेंगे. गुयाना के राष्ट्रपति के आगरा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 11 जनवरी को ताजमहल में वीवीआईपी विजिट के चलते दोपहर 2 बजे के बाद से ताजमहल का दीदार पर्यटक नहीं कर सकेंगे.

गौरतलब है कि सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के लिए तमाम प्रवासी भारतीय भारत पहुंचे है. इस कार्यक्रम में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि थे, जो रविवार को भारत पहुंचे. डॉ. मोहम्मद इरफान अली भारत यात्रा के दौरान बेंगलुरु, कानपुर, आगरा और मुंबई भी जाएंगे.

जिला प्रशासन ने बताया कि 11 जनवरी की शाम 4 बजे गुयाना के राष्ट्रपति विशेष विमान से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह ताजमहल देखने के लिए करीब शाम 4:30 बजे ताजमहल परिसर में प्रवेश करेंगे. शाम को ताजमहल के दीदार के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. जिला प्रशासन ने एएसआई मुख्यालय को वीवीआईपी गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली की ताजमहल विजिट की जानकारी दी है.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार स्वर्णकार का कहना है कि इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जब भी किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष ताजमहल का दीदार करने आता है तो उस समय ताजमहल बंद रहता है. इसके चलते ही 11 जनवरी को दोपहर 2 के बाद ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री बंद हो जाएगी. फिर दोपहर 3:30 बजे तक ताजमहल को खाली कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 30 स्विस नागरिकों को लेकर गाजीपुर पहुंचा गंगा विलास क्रूज, वाराणसी को रवाना

आगराः गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली भारत के दौर पर है. 11 जनवरी (बुधवार) को वह आगरा पहुंचेगें, जहां मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करेंगे. गुयाना के राष्ट्रपति के आगरा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 11 जनवरी को ताजमहल में वीवीआईपी विजिट के चलते दोपहर 2 बजे के बाद से ताजमहल का दीदार पर्यटक नहीं कर सकेंगे.

गौरतलब है कि सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के लिए तमाम प्रवासी भारतीय भारत पहुंचे है. इस कार्यक्रम में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि थे, जो रविवार को भारत पहुंचे. डॉ. मोहम्मद इरफान अली भारत यात्रा के दौरान बेंगलुरु, कानपुर, आगरा और मुंबई भी जाएंगे.

जिला प्रशासन ने बताया कि 11 जनवरी की शाम 4 बजे गुयाना के राष्ट्रपति विशेष विमान से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह ताजमहल देखने के लिए करीब शाम 4:30 बजे ताजमहल परिसर में प्रवेश करेंगे. शाम को ताजमहल के दीदार के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. जिला प्रशासन ने एएसआई मुख्यालय को वीवीआईपी गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली की ताजमहल विजिट की जानकारी दी है.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार स्वर्णकार का कहना है कि इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जब भी किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष ताजमहल का दीदार करने आता है तो उस समय ताजमहल बंद रहता है. इसके चलते ही 11 जनवरी को दोपहर 2 के बाद ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री बंद हो जाएगी. फिर दोपहर 3:30 बजे तक ताजमहल को खाली कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 30 स्विस नागरिकों को लेकर गाजीपुर पहुंचा गंगा विलास क्रूज, वाराणसी को रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.