गुवाहाटी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्वोत्तर राज्यों के चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गुवाहाटी पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रपति बोडो साहित्य सभा के वार्षिक सम्मेलन और मिजोरम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से गुवाहाटी हवाई अड्डे पहुंचे कोविंद की अगवानी असम के राज्यपाल जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने की.
यह भी पढ़ें-पूरी तरह खत्म नहीं हुआ कोविड, सतर्क रहें तथा निर्देशों का पालन करें: कोविंद
मुखी ने ट्वीट किया है, 'गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोर्दोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करना सम्मान की बात है.' राष्ट्रपति बुधवार को तामुलपुर में बोडो साहित्य सभा के 61वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बुधवार को ही राष्ट्रपति कोविंद पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत गुवाहाटी में आयोजित पूर्वोत्तर उत्सव में भी हिस्सा लेंगे. कोविंद एजल में मिजोरम विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे.