ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति ने नौसेना की 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को 'राष्ट्रपति मानक' प्रदान किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind ) ने बुधवार को 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन(Indian Navy 22nd Missile Vessel Squadron) को विशिष्ट सेवा के लिए ‘राष्ट्रपति मानक’ से सम्मानित किया.

President Kovind presents President Standard to Indian Navy 22nd Missile Vessel Squadron
राष्ट्रपति ने नौसेना के 22वें मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन कार्यक्रम में हिस्सा लिया
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 12:45 PM IST

मुंबई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) ने बुधवार को 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन(Indian Navy 22nd Missile Vessel Squadron) को विशिष्ट सेवा के लिए ‘राष्ट्रपति मानक’(President Standard) से सम्मानित किया. इसी इकाई ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी नौसेना के जहाजों पर बमबारी की थी और उन्हें डुबो दिया था. राष्ट्रपति ने कहा कि यह सम्मान स्क्वाड्रन के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों द्वारा की गई सेवाओं का प्रमाण है.

यह वर्ष मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन की स्थापना के पचास वर्षों का भी प्रतीक है. इस स्कवाड्रन को ‘किलर्स’ के रूप में भी जाना जाता है. इस स्क्वाड्रन ने पिछले पांच दशकों में समुद्र से विश्वसनीय आक्रामक युद्धक क्षमता बनाए रखी है.

ये भी पढ़ें- आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन ने ‘ऑपरेशन विजय’ और ‘ऑपरेशन पराक्रम’ में भाग लिया है और 2019 में पुलवामा हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा के दौरान पाकिस्तान तट से हमलों की आशंका के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई के लिए भी इसकी तैनाती की गई.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) ने बुधवार को 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन(Indian Navy 22nd Missile Vessel Squadron) को विशिष्ट सेवा के लिए ‘राष्ट्रपति मानक’(President Standard) से सम्मानित किया. इसी इकाई ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी नौसेना के जहाजों पर बमबारी की थी और उन्हें डुबो दिया था. राष्ट्रपति ने कहा कि यह सम्मान स्क्वाड्रन के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों द्वारा की गई सेवाओं का प्रमाण है.

यह वर्ष मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन की स्थापना के पचास वर्षों का भी प्रतीक है. इस स्कवाड्रन को ‘किलर्स’ के रूप में भी जाना जाता है. इस स्क्वाड्रन ने पिछले पांच दशकों में समुद्र से विश्वसनीय आक्रामक युद्धक क्षमता बनाए रखी है.

ये भी पढ़ें- आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन ने ‘ऑपरेशन विजय’ और ‘ऑपरेशन पराक्रम’ में भाग लिया है और 2019 में पुलवामा हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा के दौरान पाकिस्तान तट से हमलों की आशंका के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई के लिए भी इसकी तैनाती की गई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.