ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन, सैन्य सामान होंगे आकर्षण - राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सेना के पूर्व प्रमुख जनरल के.एस. थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे. इससे पूर्व कोविंद जिले में कावेरी नदी के उद्गम स्थल तलकावेरी गए और एक विशेष पूजा की.

President
President
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 7:45 PM IST

मदिकेरी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कर्नाटक के मदिकेरी में सेना के पूर्व प्रमुख जनरल के.एस. थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन किया. वर्ष 1957 से 1961 तक सेना प्रमुख रहे जनरल थिमैया के पैतृक घर 'सनी साइड' को संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है.

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि जनरल थिमैया कोडागु के गौरव हैं और संग्रहालय प्रेरणादायक तरीके से जनरल के जीवन की कहानी को उद्धृत करेगा.

राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन
राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन

अधिकारी ने कहा कि इस युद्ध स्मारक के मुख्य आकर्षण पुराने हथियार और युद्ध की निशानियां होंगी. जिसमें एक युद्धक टैंक भी शामिल है, जिसे भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान इस्तेमाल किया था.

राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन
राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन

संग्रहालय में दशकों पुराने हथियार और गोलियां, सेना की बंदूकें और राइफल, सेवा से हट चुके एक मिग-21 युद्धक विमान के अलावा कला, पुस्तकों का संग्रह तथा लेख रखे गए हैं.

राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन
राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन

संग्रहालय के उद्घाटन से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें - डिजिटल लोन एप्स का झोल, नहीं रहा उपभोक्ता की जिंदगी का मोल

इस मौके पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे. इससे पूर्व कोविंद कोडागु जिले में कावेरी नदी के उद्गम स्थल तलकावेरी गए और एक विशेष पूजा की.

मदिकेरी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कर्नाटक के मदिकेरी में सेना के पूर्व प्रमुख जनरल के.एस. थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन किया. वर्ष 1957 से 1961 तक सेना प्रमुख रहे जनरल थिमैया के पैतृक घर 'सनी साइड' को संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है.

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि जनरल थिमैया कोडागु के गौरव हैं और संग्रहालय प्रेरणादायक तरीके से जनरल के जीवन की कहानी को उद्धृत करेगा.

राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन
राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन

अधिकारी ने कहा कि इस युद्ध स्मारक के मुख्य आकर्षण पुराने हथियार और युद्ध की निशानियां होंगी. जिसमें एक युद्धक टैंक भी शामिल है, जिसे भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान इस्तेमाल किया था.

राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन
राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन

संग्रहालय में दशकों पुराने हथियार और गोलियां, सेना की बंदूकें और राइफल, सेवा से हट चुके एक मिग-21 युद्धक विमान के अलावा कला, पुस्तकों का संग्रह तथा लेख रखे गए हैं.

राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन
राष्ट्रपति ने किया जनरल थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन

संग्रहालय के उद्घाटन से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें - डिजिटल लोन एप्स का झोल, नहीं रहा उपभोक्ता की जिंदगी का मोल

इस मौके पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे. इससे पूर्व कोविंद कोडागु जिले में कावेरी नदी के उद्गम स्थल तलकावेरी गए और एक विशेष पूजा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.