ETV Bharat / bharat

मुंबई : विलेपार्ले कुपर अस्पताल में वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर

भारत में दो मेड इन इंडिया वैक्सीन बन चुकी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशिल्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान चलना है. सभी राज्य इस बड़े टीकाकरण अभियान की तैयारियों में जुटे हैं. इसके मद्देनजर मुंबई के विलेपार्ले कुपर अस्पताल में वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई है.

विलेपार्ले कुपर अस्पताल में वैक्सीनेशन
विलेपार्ले कुपर अस्पताल में वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:12 PM IST

मुंबई : कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के बाद मुंबई के विलेपार्ले कुपर अस्पताल में वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई है.

मुंबई में यह पहला कुपर अस्पताल होगा, जहां 16 जनवरी को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा.

सरकार के फैसले के अनुसार सबसे पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों और हेल्थ सेवा से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, उसके बाद राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है.

सरकार ने यह भी निर्णय लिया कि सबसे पहले उन राज्य के तमाम कर्मचारियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा, जो हेल्थ सर्विस से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी, वैक्सीन पर अफवाहों को फैलने से रोकें

उसके बाद आम नागरिकों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी, जिसमें एक आयु सीमा निर्धारित की गई है. बताया गया है कि 50 से ऊपर उम्र के लोगों की लिस्टिंग की जाएगी.

बता दें कि आज वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों के साथ बैठक की.

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में सबसे अहम उनकी पहचान और मॉनीटरिंग का है, जिनको टीका लगाना है. इसके लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए को-विन नाम का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के 50 देशों में तीन-चार सप्ताह से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, लेकिन अब भी करीब-करीब 2.5 करोड़ वैक्सीन हो पाई है. अब भारत में हमें अगले कुछ महीनों में लगभग 30 करोड़ आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है.

मुंबई : कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के बाद मुंबई के विलेपार्ले कुपर अस्पताल में वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई है.

मुंबई में यह पहला कुपर अस्पताल होगा, जहां 16 जनवरी को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा.

सरकार के फैसले के अनुसार सबसे पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों और हेल्थ सेवा से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, उसके बाद राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है.

सरकार ने यह भी निर्णय लिया कि सबसे पहले उन राज्य के तमाम कर्मचारियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा, जो हेल्थ सर्विस से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी, वैक्सीन पर अफवाहों को फैलने से रोकें

उसके बाद आम नागरिकों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी, जिसमें एक आयु सीमा निर्धारित की गई है. बताया गया है कि 50 से ऊपर उम्र के लोगों की लिस्टिंग की जाएगी.

बता दें कि आज वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों के साथ बैठक की.

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में सबसे अहम उनकी पहचान और मॉनीटरिंग का है, जिनको टीका लगाना है. इसके लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए को-विन नाम का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के 50 देशों में तीन-चार सप्ताह से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, लेकिन अब भी करीब-करीब 2.5 करोड़ वैक्सीन हो पाई है. अब भारत में हमें अगले कुछ महीनों में लगभग 30 करोड़ आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.