ETV Bharat / bharat

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या, मंदिर निर्माण और राम जन्मभूमि पथ का किया निरीक्षण

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को देखते हुए भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने शुक्रवार को कार्यों का जायजा लिया और अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए.

म
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 4:09 PM IST

अयोध्याराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां परखने पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र. देखें खबर

अयोध्या : 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व रामनगरी को भव्य दिव्य सुंदर बनाने के लिए संकल्पित केंद्र प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी मंदिर निर्माण का कार्य अधिक से अधिक पूरा करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहा है. शुक्रवार पूर्वाह्न भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जन्मभूमि पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जन्मभूमि पथ पर बनाई गई कैनोपी के निर्माण का अपडेट लिया और मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. नृपेंद्र मिश्र ने निर्देश दिए हैं कि राम जन्मभूमि पथ से लेकर जन्मभूमि परिसर तक जाने वाले मार्ग पर सभी निर्माण कार्य 24 घंटे में समाप्त कर लिए जाएं. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें रामपथ और जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और धर्मपथ भी शामिल हैं.

अयोध्याराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां परखने पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र.
अयोध्याराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां परखने पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र.


जन्मभूमि पथ का निर्माण लगभग पूरा : मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि जन्म भूमि पथ का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका था. श्रद्धालुओं को छाया देने के लिए विशाल कैनोपी लगाने का कार्य भी पूरा हो गया है. जन्मभूमि पथ पर पहले ही लाइटिंग और वॉल का काम पूरा हो गया था. रामपथ और सभी प्रमुख मार्गों पर फ़साड डिजाइन के हिसाब से कलर और लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. जिससे भवनों में एकरूपता दिखे. निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं. 15 जनवरी के पहले पहले अधिक से अधिक निर्माण कार्य संपन्न हो जाएंगे.


11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी : 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन तक सफर करेंगे. अयोध्यावासियों द्वारा और सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री लगभग 11 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे. जिसमें अयोध्या का मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन की नई बिल्डिंग सहित रामपथ और जन्मभूमि पथ शामिल है.

यह भी पढ़ें : भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण पाकर भावुक हुए कांग्रेस नेता निर्मल खत्री

आडवाणी-जोशी को ट्रस्ट ने राम मंदिर का भेजा निमंत्रण, कहा-आइएगा मत

अयोध्याराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां परखने पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र. देखें खबर

अयोध्या : 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व रामनगरी को भव्य दिव्य सुंदर बनाने के लिए संकल्पित केंद्र प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी मंदिर निर्माण का कार्य अधिक से अधिक पूरा करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहा है. शुक्रवार पूर्वाह्न भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जन्मभूमि पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जन्मभूमि पथ पर बनाई गई कैनोपी के निर्माण का अपडेट लिया और मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. नृपेंद्र मिश्र ने निर्देश दिए हैं कि राम जन्मभूमि पथ से लेकर जन्मभूमि परिसर तक जाने वाले मार्ग पर सभी निर्माण कार्य 24 घंटे में समाप्त कर लिए जाएं. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें रामपथ और जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और धर्मपथ भी शामिल हैं.

अयोध्याराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां परखने पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र.
अयोध्याराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां परखने पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र.


जन्मभूमि पथ का निर्माण लगभग पूरा : मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि जन्म भूमि पथ का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका था. श्रद्धालुओं को छाया देने के लिए विशाल कैनोपी लगाने का कार्य भी पूरा हो गया है. जन्मभूमि पथ पर पहले ही लाइटिंग और वॉल का काम पूरा हो गया था. रामपथ और सभी प्रमुख मार्गों पर फ़साड डिजाइन के हिसाब से कलर और लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. जिससे भवनों में एकरूपता दिखे. निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं. 15 जनवरी के पहले पहले अधिक से अधिक निर्माण कार्य संपन्न हो जाएंगे.


11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी : 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन तक सफर करेंगे. अयोध्यावासियों द्वारा और सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री लगभग 11 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे. जिसमें अयोध्या का मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन की नई बिल्डिंग सहित रामपथ और जन्मभूमि पथ शामिल है.

यह भी पढ़ें : भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण पाकर भावुक हुए कांग्रेस नेता निर्मल खत्री

आडवाणी-जोशी को ट्रस्ट ने राम मंदिर का भेजा निमंत्रण, कहा-आइएगा मत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.