ETV Bharat / bharat

Haj Yatra 2023 : अब जयपुर टू मदीना जाएगी फ्लाइट, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया टाइम टेबल - Jaipur Airport

जयपुर से मदीना के लिए सीधी उड़ान की सहूलियत हज यात्रियों को मिल सकेगी. इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 बनकर तैयार हुआ है. टर्मिनल 1 को इंटरनेशनल उड़ानों के लिए तैयार किया गया है.

Hajj Yatra 2023
Hajj Yatra 2023
author img

By

Published : May 16, 2023, 1:44 PM IST

Updated : May 16, 2023, 2:02 PM IST

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया फ्लाइट का टाइम टेबल

जयपुर. हज यात्रा 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. अब जयपुर से मदीना के लिए सीधी उड़ान की सहूलियत हज यात्रियों को मिल सकेगी. इस मुकद्दस सफर के लिए 21 मई से हज उड़ानों का संचालन शुरू होगा. खास बात यह है कि हज यात्रा की फ्लाइट्स इस बार सीधे मदीना जाने से यात्रियों को लंबे सफर और मियाद से राहत मिल सकेगी. गौरतलब है कि पिछले सालों में ये फ्लाइट्स जेद्दाह जाती थी. हज कमेटी और एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी है.

हज कमेटी अध्यक्ष ने दिया ब्यौरा : मुस्लिम समुदाय के पवित्र सफर हज को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. जहां एक तरफ हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी अलग अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नजर आ रहे है. दूसरी तरफ हज यात्रियों ने फ्लाइट को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. राहत की बात ये है की तीन साल के लंबे अंतराल के बाद जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 21 मई 2023 से हज उड़ानों का संचालन शुरू करेगा.

हज फ्लाइट्स का संचालन एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से किया जायेगा. फ्लाइट्स का संचालन 21 मई से 6 जून तक होगा. जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. 21 मई से 27 मई तक एक फ्लाइट जयपुर से रोज सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 1:55 बजे मदीना पहुंचेगी और 28 मई से 6 जून तक एक और फ्लाइट जयपुर से रोज सुबह 9:35 बजे रवाना हो कर दोपहर 12:45 बजे मदीना पहुंचेगी. इस तरह दो विमानों के जरिए कुल 27 फ्लाइट का संचालन होगा. वहीं, 3 से 24 जुलाई के बीच हज से वापसी की फ्लाइट संचालित होंगी.

पढ़ें : Hajj Yatra 2023: हज के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, नहीं लगेगा कोई शुल्क

साल 2020 में कोरोना के चलते जयपुर एयरपोर्ट से हज का सफर संभव नहीं हो रहा था. बीते दो साल से हज की फ्लाइट्स जयपुर के बजाय दिल्ली से संचालित हो रही थीं. लेकिन इस बार हज की फ्लाइट्स 3 साल बाद जयपुर एयरपोर्ट से ही संचालित हो रही है, जिसके कारण ज्यादा यात्रियों को हज करने का मौका मिलेगा. हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी का कहना है की हज को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और सुरक्षा समेत अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया फ्लाइट का टाइम टेबल

जयपुर. हज यात्रा 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. अब जयपुर से मदीना के लिए सीधी उड़ान की सहूलियत हज यात्रियों को मिल सकेगी. इस मुकद्दस सफर के लिए 21 मई से हज उड़ानों का संचालन शुरू होगा. खास बात यह है कि हज यात्रा की फ्लाइट्स इस बार सीधे मदीना जाने से यात्रियों को लंबे सफर और मियाद से राहत मिल सकेगी. गौरतलब है कि पिछले सालों में ये फ्लाइट्स जेद्दाह जाती थी. हज कमेटी और एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी है.

हज कमेटी अध्यक्ष ने दिया ब्यौरा : मुस्लिम समुदाय के पवित्र सफर हज को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. जहां एक तरफ हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी अलग अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नजर आ रहे है. दूसरी तरफ हज यात्रियों ने फ्लाइट को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. राहत की बात ये है की तीन साल के लंबे अंतराल के बाद जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 21 मई 2023 से हज उड़ानों का संचालन शुरू करेगा.

हज फ्लाइट्स का संचालन एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से किया जायेगा. फ्लाइट्स का संचालन 21 मई से 6 जून तक होगा. जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. 21 मई से 27 मई तक एक फ्लाइट जयपुर से रोज सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 1:55 बजे मदीना पहुंचेगी और 28 मई से 6 जून तक एक और फ्लाइट जयपुर से रोज सुबह 9:35 बजे रवाना हो कर दोपहर 12:45 बजे मदीना पहुंचेगी. इस तरह दो विमानों के जरिए कुल 27 फ्लाइट का संचालन होगा. वहीं, 3 से 24 जुलाई के बीच हज से वापसी की फ्लाइट संचालित होंगी.

पढ़ें : Hajj Yatra 2023: हज के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, नहीं लगेगा कोई शुल्क

साल 2020 में कोरोना के चलते जयपुर एयरपोर्ट से हज का सफर संभव नहीं हो रहा था. बीते दो साल से हज की फ्लाइट्स जयपुर के बजाय दिल्ली से संचालित हो रही थीं. लेकिन इस बार हज की फ्लाइट्स 3 साल बाद जयपुर एयरपोर्ट से ही संचालित हो रही है, जिसके कारण ज्यादा यात्रियों को हज करने का मौका मिलेगा. हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी का कहना है की हज को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और सुरक्षा समेत अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

Last Updated : May 16, 2023, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.