प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद के परिवार और उसके गुर्गों पर पुलिस का शिंकजा लगातार कसता जा रहा है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद की पत्नी और परिवार के दूसरे सदस्य फरार चल रहे हैं. इसी बीच शनिवार को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उसके बेटे अली अहमद और दो गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
धूमनगंज इंस्पेक्टर की तहरीर पर अतीक अहमद की पत्नी और बेटे के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर मोहम्मद साबिर और अतीक के मुंशी राकेश लाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस की तरफ से अतीक की पत्नी बेटे और दोनों गुर्गों के खिलाफ धोखाधड़ी करके दस्तावेज बनाने का आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार शाइस्ता परवीन उसके बेटे अली और गुर्गों ने मिलकर नकली दस्तावेज भी बनाये है.
बता दें कि पुलिस को कस्टडी रिमांड के दौरान अतीक के मुंशी की निशानदेही पर पुलिस को अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के दो आधार कार्ड बरामद हुए थे. अली अहमद के नाम से बरामद दो आधार कार्ड में एक फर्जी भी है. जिस पर शूटर साबिर की फोटो लगायी गयी है. बरामद फर्जी दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी बेटे और दो गुर्गों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गयी है कि अतीक गैंग के लोग खुद से ही फर्जी दस्तावेज भी तैयार करवाते रहे हैं.