ETV Bharat / bharat

DDMA के आदेश के बावजूद ITO घाट पहुंचे प्रवेश वर्मा, बोले- मैं करता हूं सभी को आमंत्रित

दिल्ली डिजास्टर अथॉरिटी के आदेश के बावजूद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ITO स्थित परयमुना घाट पर छठ के लिए पहुंचे हैं. भाजपा सांसद का कहना है कि वो दिल्ली के लोगों को आईटीओ पर छठ मनाने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं.

ITO घाट पहुंचे प्रवेश वर्मा
ITO घाट पहुंचे प्रवेश वर्मा
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 3:29 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली डिजास्टर अथॉरिटी के आदेश के बावजूद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ITO स्थित परयमुना घाट पर छठ के लिए पहुंचे हैं. घाट पर आम लोगों को जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन वर्मा न सिर्फ अंदर पहुंचे हैं बल्कि घाट पर साफ सफाई भी करा रहे हैं. भाजपा सांसद का कहना है कि वो दिल्ली के लोगों को आईटीओ पर छठ मनाने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं.

बता दें कि यमुना में लगातार बढ़ती गंदगी, प्रदूषण और कोरोना के खतरे को देखते हुए DDMA यानी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने यमुना घाटों पर सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा के आयोजन करने पर रोक लगा दी है.

ITO घाट पहुंचे प्रवेश वर्मा

DDMA ने अपने आदेश में कहा है कि वैकल्पिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए अपने इलाके में ही छठ मनाएं. इस आदेश के मद्देनजर लोग अपने इलाके में खाली प्लॉटों की सफाई करके उसमें पानी भरने का इंतजाम कर रहे हैं. ताकि छठ पर उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जा सके.

पढ़ें - पीएम मोदी ने छठ पूजा पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद इलाके की यमुना किनारे बसी कॉलोनियों में भी लोग खाली पड़े प्लॉट की सफाई कर रहे हैं. कुछ प्लॉट में कई महीनों से बारिश का पानी भरा हुआ है. लोगों को डर है कि जहरीले जीव लोगों को हानि पहुंचा सकते हैं. लोगों के सामने अब छठ महापर्व को मनाने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यमुना किनारे रहने वाले लोगों की मजबूरी है, कि यमुना किनारे छठ नहीं मना पाएंगे.

नई दिल्ली : दिल्ली डिजास्टर अथॉरिटी के आदेश के बावजूद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ITO स्थित परयमुना घाट पर छठ के लिए पहुंचे हैं. घाट पर आम लोगों को जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन वर्मा न सिर्फ अंदर पहुंचे हैं बल्कि घाट पर साफ सफाई भी करा रहे हैं. भाजपा सांसद का कहना है कि वो दिल्ली के लोगों को आईटीओ पर छठ मनाने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं.

बता दें कि यमुना में लगातार बढ़ती गंदगी, प्रदूषण और कोरोना के खतरे को देखते हुए DDMA यानी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने यमुना घाटों पर सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा के आयोजन करने पर रोक लगा दी है.

ITO घाट पहुंचे प्रवेश वर्मा

DDMA ने अपने आदेश में कहा है कि वैकल्पिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए अपने इलाके में ही छठ मनाएं. इस आदेश के मद्देनजर लोग अपने इलाके में खाली प्लॉटों की सफाई करके उसमें पानी भरने का इंतजाम कर रहे हैं. ताकि छठ पर उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जा सके.

पढ़ें - पीएम मोदी ने छठ पूजा पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद इलाके की यमुना किनारे बसी कॉलोनियों में भी लोग खाली पड़े प्लॉट की सफाई कर रहे हैं. कुछ प्लॉट में कई महीनों से बारिश का पानी भरा हुआ है. लोगों को डर है कि जहरीले जीव लोगों को हानि पहुंचा सकते हैं. लोगों के सामने अब छठ महापर्व को मनाने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यमुना किनारे रहने वाले लोगों की मजबूरी है, कि यमुना किनारे छठ नहीं मना पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.