रायपुर: प्रमुख हिंदूवादी नेता और कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रवीण तोगड़िया छत्तीसगढ़ के दौर पर हैं. रविवार सुबह राजधानी रायपुर में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. तोगड़िया शाम 4 बजे बसना में बड़ी सभा करने वाले है. रायपुर पहुंचे डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
सवाल- छत्तीसगढ़ आना हुआ है, कैसा दौरा है आपका?
जवाब- महासमुंद के बसना में हिंदू ही आगे और समृद्ध सुरक्षित और सम्मानित हिंदू के लिए एक रैली का आयोजन है. पूरे देश में इस तरह की रैली और सभा करके कोई गरीब हिंदू भूखा ना रहे, उन्हें अनाज देना, कोई गरीब बिना डॉक्टर के ना रहे, उन्हें प्राइवेट डाक्टर उपलब्ध कराना, कोई गरीब हिंदू अगर जेल में है तो मुफ्त में वकील करके उसे जमानत दिलवाना, 24 घंटे हिंदू की मदद की व्यवस्था हिंदू हेल्पलाइन को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए मैं देश भर में घूम रहा हूं. कार्यकर्ताओं के साथ यह बात नीचे ले जा रहा हूं.
सवाल- छत्तीसगढ़ का दौरा किस तरह से खास है, क्योंकि आने वाले दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव है?
जवाब- इससे पहले मैं राजस्थान जाकर आया हूं और ओडिशा में भी चुनाव नहीं है. मैं पूरे देश में घूम रहा हूं. मेरी मांग है देश की सभी राज्य और केंद्र सरकार मिलकर गरीबों की चिंता करें, युवाओं को रोजगार दें, महंगाई कम करें और किसानों को फसल के दाम देकर किसानों की कर्ज मुक्ति करें. इसके लिए सभी राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम करें. मुझे विश्वास है कि सभी मिलकर यह काम करेंगे.
सवाल- इन दिनों भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर चर्चा बड़े जोरों से हो रही है?
जवाब- भारत हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा. हमें हिंदू राज्य बनाना है. अंग्रेजी में इसे हिंदू पॉलिटिकल स्टेट कहते हैं, जिसकी बात वीर सावरकर ने की थी. भारत को हिंदू पॉलिटिकल स्टेट बनाना है, हिंदू राष्ट्र तो है ही. तोगड़िया ने कहा कि भारत में सभी आदिवासी, अनुसूचित जनजाति और बांकी लोग सभी हिंदू है. मुगलो की पुरखों के सामने जिन पुरखों ने घुटने नहीं टेके वह सभी हिंदू है.
सवाल- कुछ दिनों पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मस्जिद का दौरा किया था, इसे किस तरह से देखते है?
जवाब- वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक हैं. मैं उन पर कमेंट नहीं करूंगा. उन्हें क्या करना है उन्हें तय करना है, मैं मेरे बारे में जरूर कहूंगा. प्रवीण तोगड़िया का सर भी कट गया तो भी मैं मस्जिद नहीं जाऊंगा. अगर प्रवीण तोगड़िया का चलेगा तो उन लोगों को शिव मंदिर लेकर आऊंगा और इसे हिंदुत्व कहते हैं.
सवाल- आपको मस्जिद से इतनी आपत्ति क्यों है?
जवाब- क्योंकि उन्होंने मेरे भारत के टुकड़े किए हैं. उन्होंने मेरे 100 करोड़ पुरखों का कत्ल किया है. उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग में जौहर कराया. उन्होंने छत्रपति संभाजी का बलिदान लिया है और गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों का बलिदान लिया है. उनसे हम समझौता नहीं करेंगे.
सवाल- रामचरित्र मानस को लेकर टारगेट किया जा रहा है,इसे लेकर आपका क्या कहना है?
जवाब- बहुत लोग बोलते रहते हैं, सभी पर ध्यान नहीं दिया जाता. स्वामी प्रसाद मौर्य के पुरखे भी भगवान राम थे. एक भाई उल्टा सीधा बोलेगा, ठीक हो जाएगा.
सवाल- एक चमत्कारी बाबा है जो पर्चा निकाल कर लोगों की तकलीफ दूर कर रहे हैं, उसे लेकर क्या कहना है?
जवाब- मैं कैंसर का डॉक्टर हूं, आप कैंसर के मरीज लेकर आएंगे तो उन्हें कैसे ठीक करना है, यह बताऊंगा. मैं किसी हिंदू धर्म गुरु के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
सवाल- आपके संगठन का किस तरह से विस्तार हो रहा है?
जवाब- हमारा संगठन पूरे देश भर में फैल गया है. अब हिंदू ही आगे और देश के कोने-कोने में चल रहा.
सवाल- बेरोजगारी की आपने बात कही इसे लेकर आप केंद्र सरकार से क्या कहना चाहेंगे?
जवाब- सभी केंद्र और राज्य सरकार मिलकर महंगाई कम करें, बेरोजगारी कम करके किसानों को फसल के दाम देने की योजना बनाए.
सवाल- आपने भारत को हिंदू राज्य बनाने की बात कही है, इसकी क्या परिकल्पना है?
जवाब- हर हिंदू को खाना मिले, बच्चों को सस्ती शिक्षा मिले, किसानों को फसल का दाम मिले और युवाओं को रोजगार मिले, वह प्रवीण तोगड़िया का हिंदू राष्ट्र है.