प्रतापगढ़ : रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा बुधवार को डीएम आवास पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद वह कुर्ता लहराते हुए सड़क पर लेट गए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक और विधायक के बीच नोकझोंक भी हुई.
विधायक ने प्रशासन पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. विधायक धीरज ओझा का कहना है कि वोटर लिस्ट से उनके समर्थकों का नाम हटा दिया गया है.
बीजेपी विधायक ने एसपी आकाश तोमर पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और डीएम के कार्यालय से फटे कपड़े में बाहर निकले.
हंगामा करते हुए धीरज ओझा ने कहा कि साजिश के तहत शिवगढ़ ब्लॉक में दबंगों के प्रभाव से नाम हटाया गया है. एसपी आकाश तोमर पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 'मैंने कोई गलती नहीं की है. मुझे पीटा गया है.'