पटना: जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज सकते हुए कहा कि पीएम बनना तो दूर, बिहार के सीएम भी बने रहना मुश्किल है. पीएम का चेहरा बन जाएं, पार्टी उनकी है जो करना है करें लेकिन बिहार उनकी जागीर नहीं है.
पढ़ें- पटना बना पॉलिटिकल हब: अंदर बैठक बाहर चर्चाओं का दौर, कौन बनेगा BOSS?
बोले PK- 'तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाए': प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को एक बड़ी सलाह भी दे डाली है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को 2025 तक का इंतजार नहीं करना चाहिए और तेजस्वी यादव को अभी मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. जनता तेजस्वी यादव की काबलियत को देखकर शायद वोट करे तो महागठबंधन और नीतीश के लिए भी अच्छा होगा.
"प्रशांत किशोर ने आगे कहा है कि नीतीश को विपक्षी बैठक से कोई फायदा होने वाला नहीं है. नीतीश कुमार ने जब अपने बयान में स्वीकार कर लिया है, हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं तो फिर मुख्यमंत्री आवास में यह बैठक क्यों हो रही है? नीतीश कुमार के चेहरे पर या तीर छाप के बटन पर अब चुनाव जीतने वाला कोई नहीं है."- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
'बिहार नीतीश कुमार की जागीर नहीं': प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन जाएं या प्रधानमंत्री का चेहरा बन जाएं, सच्चाई यही है कि बिहार नीतीश कुमार की जागीर नहीं है. विपक्ष को एकजुट करके जरूर बैठक की जा रही है, लेकिन इस बैठक में शामिल कई नेता नाराज हैं. इस बैठक का निष्कर्ष कुछ निकलने वाला नहीं.
"प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार हो नहीं सकते,क्योंकि राहुल गांधी, केजरीवाल इनसे बड़े चेहरे हैं, बड़े दल हैं.फिर बिहार की गरीब जनता के पैसों से विपक्षी पार्टियों का बैठक क्यों की जा रही है. इस बैठक में करोड़ों करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं. यह पैसा जनता का है .रणनीति अपने स्वार्थ के लिए बनाएंगे और पैसा जनता का खर्च करेंगे."-प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार