समस्तीपुर : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जहां एक ओर विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा, वहीं नौकरी को लेकर तेजस्वी पर हमला किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने घर का पता नहीं है और वह विपक्षी एकता में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें - Bihar Politics: विवादों में PK का जन सुराज अभियान, पूर्व आईपीएस के आरोप के बाद BJP-JDU को 'मौका-मौका'
''नेताओं और दलों के साथ में बैठक कर चाय पीने से और प्रेस वार्ता करने से विपक्षी एकता अगर होनी होती तो आज से 10 साल पहले काम हो गया होता. नेताओं की आपस में मिलने से विपक्षी एकता नहीं हो सकती. नीतीश कुमार जो कर रहे हैं इसका कोई मतलब नहीं बनता है. जिसे अपने घर का ठिकाना है नहीं, वह आदमी पूरी दुनिया में घूमेगा तो वह ना घर का होगा ना बाहर का होगा.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
'बिहार का फार्मूला ही बता दें नीतीश कुमार' : पीके ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं. वह बिहार में सीटों का ही फॉर्मूला जारी कर दें. बिहार में जदयू, कांग्रेस, आरजेडी और उनके सहयोगी दल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन नीतीश कुमार ऐसा करेंगे नहीं. वाम दल या कांग्रेस को कितनी सीटें देंगे इसपर वह नहीं बोल सकते हैं. नेता कह रहे हैं सब हो जाएगा. पर कैसे यह नहीं बता पा रहे हैं.
10 लाख नौकरी के बहाने तेजस्वी पर वार : वहीं प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के सवाल पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब मूर्ख व्यक्ति को नेता बना देंगे तो वह यही काम करेगा. बीपीएससी कैसे इतनी नौकरियों के लिए परीक्षा कंडक्ट करवा सकता है. सिर्फ यह बोले देने से कि पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी पर साइन होगा, तो वह कलम सूख गयी है क्या? बता दें कि जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने 223वें दिन पदयात्रा की शुरुआत समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड अंतर्गत लरुआ पंचायत से की. पद यात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना की गयी.