भोपाल। बीजेपी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में किया. इस सम्मेलन में कांग्रेस के शासन काल में लगाए गए आपातकाल पर चर्चा की, लेकिन इस दौरान बीजेपी के लोग कांग्रेस पर जमकर बरसे. आपातकाल को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नाकामी बताते हुए साध्वी प्रज्ञा के साथ ही तमाम नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आपातकाल के लिए इंदिरा गांधी को दोषी करार देते हुए कहा कि, इंद्रा ने भारत माता के स्थान पर खुद बैठने का प्रयास किया, जनता के सारे अधिकार छीन लिए, किसी को भी अपने आप को भगवान नहीं समझना चाहिए वरना उसके परिणाम बेहद खराब सामने आते हैं. राहुल गांधी विदेश में जाकर कहते हैं कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया गया, उन्हें तो शर्म आनी चाहिए क्योंकि, उनके तो खानदान ने ही पूरे देश में आपातकाल लगाकर आम जनता तक को नहीं बोलने दिया था. कानून तक की आवाज दबा दी गई थी.
मीसाबंदियो का सम्मान: इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, भोपाल के अलग अलग क्षेत्रों से आए सम्मानित जन मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपस्थित मीसाबंदियो का सम्मान भी किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन लोकतंत्र की हत्या हुईं थी. 25 जून 1975 को लोकतंत्र का गला घोटा गया था. इंदिरा गांधी ने सरकार जाती देख आपातकाल लगाया था आपातकाल लगाने में संजय गांधी, कमलनाथ ने भी भूमिका निभाई थी.
Also Read |
कड़वा सच है इसको अपने दिल में रखे: राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने भी केन्द्र सरकार के कामों और विपक्ष के एक जुट होने पर अपनी बात कही. कार्यक्रम के संयोजक तपन भौमिक ने कहा कि ये कार्यक्रम पूरे देश के प्रत्येक जिले में चल रहा था. आपातकाल एक कड़वा सच है इसको अपने दिल में रखे. मध्यप्रदेश के सभी मीसाबंदीयो का सम्मान किया जाता है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल पुरे होने पर भी चर्चा की. फिलहाल तो बीजेपी हर मुकाम पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश में लगी है. वहीं दूसरी ओर आपातकाल के बहाने बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व और कमलनाथ को भी जमकर घेरा.