भोपाल: भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से अश्लील तस्वीर भेजने का मामला सामने आया है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील वीडियो कॉल करके फंसाने की कोशिश भी की गई है. बदमाश वीडियो कॉल में ली गई तस्वीर को भेजकर पैसे की मांग रहे हैं. वहीं इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर ने पुलिस को सूचना दी है. इसको लेकर टीटी नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने का भी प्रकरण दर्ज किया है.
साइबर फ्रॉड में फंसाने की कोशिश
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अभी 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब स्वस्थ होकर घर आईं हैं. रविवार देर शाम उनको अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अश्लील फोटो भेजे गए. इसके बाद उन्हें कॉल करके उनसे अश्लील बातचीत की गई. आरोपी ने फोन कर पैसे की मांग नहीं मानने पर उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रज्ञा ने तत्काल टीटी नगर थाने को सूचना दी. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर के उपयोग करने वालों पर गाली गलौज, छेड़छाड़,और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू कर दी है. (Pragya Thakur received death threats)