नई दिल्ली : वरिष्ठ राजनयिक प्रदीप कुमार रावत (Pradeep Kumar Rawat) को सोमवार को चीन का अगला राजदूत नियुक्त किया गया. भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी रावत फिलहाल नीदरलैंड में भारतीय दूत के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'उनके शीघ्र ही नई जिम्मेदारी संभाल लेने की संभावना है.'
रावत विकरम मिश्री की जगह लेंगे. उनकी नियुक्ति पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर चल रह टकराव के बीच हुई है. वह पहले हांगकांग और बीजिंग में काम कर चुके हैं.
रावत ने सितंबर, 2017 से दिसंबर, 2020 तक इंडोनेशिया एवं तिमोर-लेस्ते में राजदूत के रूप में अपनी सेवा दी हैं. वह धाराप्रवाह चीनी भाषा बोलते हैं.
पढ़ें- दक्षिण पूर्व एशिया में चीन मजबूत कर रहा ढांचागत विकास, भारत के लिए चुनौती
(पीटीआई-भाषा)