लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पीड़ित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट लीक कैसे हुई ये बड़ा सवाल है. हालांकि, डीएम ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं.
उधर, इस मामले में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण पकड़ा गया है. पुलिस ने उस पर पहले 25 हजार और बाद में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मुख्य आरोपी महंत गांव में ही एक भक्त के घर छिपा हुआ था. आरोपी महंत को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी से की जा रही पूछताछ
पुलिस को महंत के आसपास होने की सूचना बुधवार को ही लग गई थी. क्योंकि महंत का मोबाइल एक बार ऑन हुआ था, जिसके चलते गुरुवार को स्वाट टीम के साथ कई थानों की फोर्स गांव के आसपास लग गई थी.
देर रात ग्रामीणों ने 50 हजार के इनामी महंत सत्यनारायण को एक घर से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं इसकी जानकारी जैसे ही उच्च अधिकारियों को हुई तो वह भी थाने पहुंच गए. आरोपी महंत से पूछताछ की जा रही है कि आखिर कैसे यह घटना हुई है.
5 जनवरी को दर्ज हुआ मुकदमा
3 जनवरी 2021 की रात में हुई घटना के बाद मंगलवार को तीन लोगों पर महिला के साथ रेप और हत्या का मामला उघैती थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें दो आरोपियों जसपाल और वेदराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पढ़ें :- बदायूं कांड : सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी मंहत गिरफ्तार
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लेते हुए एडीजी अविनाश चन्द्र को मौके पर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने भेजा था, जिसमें उन्होंने जल्दी आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही थी. हालांकि पूरे मामले की अभी पुलिस की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महंत को पकड़ लिया गया है.