चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घोषणा की है कि उनकी सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले और आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र अरुण कुमार की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करेगी.
बता दें कि त्रिची जिले के कराडीपट्टी गांव के रहने वाले पोन्नालगन-पूवथल के बेटे अरुण कुमार ने सेवलपट्टी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की. हाल ही में अरुण ने हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-हैदराबाद) में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है.
ये भी पढ़ें - आईआईटी दिल्ली में अगले साल से नया पीजी प्राेग्राम का माैका
इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री स्टालिन ने गुरुवार को छात्र अरुण कुमार को व्यक्तिगत रूप से सामान्य सचिवालय में बुलाया था. इस अवसर पर स्टालिन ने आश्वासन दिया कि अरुण कुमार की शिक्षा का पूरा खर्च तमिलनाडु सरकार वहन करेगी.