ETV Bharat / bharat

प.बंगाल : चार नगर निगमों में मतदान शांतिपूर्ण, करीब 72 प्रतिशत वोट पड़े - west bengal municipal polls

राज्य निवार्चन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ. पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मतदान अब तक शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है. हमने इन नगर निगम क्षेत्रों से कुछ गड़बड़ी पर संज्ञान लिया है, जहां बाहरी लोग मतदाताओं की कतार में खड़े पाए गए थे.

चार नगर निगमों में मतदान शांतिपूर्ण
चार नगर निगमों में मतदान शांतिपूर्ण
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 11:51 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, चंदरनगर और सिलीगुड़ी नगर निगमों के लिए शनिवार को शाम पांच बजे तक करीब 72 फीसदी मतदान हुआ. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान अब तक शांतिपूर्ण है. राज्य निवार्चन आयोग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ. पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मतदान अब तक शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है. हमने इन नगर निगम क्षेत्रों से कुछ गड़बड़ी पर संज्ञान लिया है, जहां बाहरी लोग मतदाताओं की कतार में खड़े पाए गए थे.

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक बिधाननगर में 72.02 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा सिलीगुड़ी, आसनसोल और चंदननगर में क्रमश: 71.87, 71.67 और 71.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा रविवार को उपलब्ध होगा क्योंकि शाम पांच बजे के बाद भी मतदाता, मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े थे. मतदान समाप्त होने का वक्त शाम पांच बजे है.

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पुलिस ने उत्तर बंगाल के इन शहरों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों सुभाशीष दास और बिस्वजीत मंडल को मतदान केंद्रों के बाहर समस्या पैदा करने में कथित संलिप्तता के आरोप में हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित सभी चार नगरपालिका क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. अधिकारी ने बताया कि बिधाननगर के दो और सिलीगुड़ी के एक वार्ड में मतदाताओं की कतार में बाहरी लोग खड़े पाए गए. आसनसोल निकाय क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के बारे में पूछे जाने पर, अधिकारी ने कहा कि आयोग को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग इसकी जांच कर रहा है.

अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बदमाशों पर आसनसोल के वार्ड-27 में गोली चलाने का आरोप लगाया, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी। सत्तारूढ़ दल ने इस आरोप को निराधार बताया. तृकां के पूर्व विधायक तिवारी पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गये थे. इससे पहले वह आसनसोल के महापौर थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके चुनाव एजेंटों को तृकां कार्यकर्ताओं द्वारा एक बूथ में प्रवेश करने से रोक दिया गया था, हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी ने आरोप से इनकार किया.

भाजपा ने सत्तारूढ़ दल पर बिधाननगर नगर निगम क्षेत्र में बाहर से लोगों को बुला कर उन्हें 'फर्जी मतदान' में शामिल करने का आरोप लगाया/ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमुरिया इलाके में एक बूथ के बाहर माकपा के पोलिंग एजेंट पर हमला किया. एसईसी की वेबसाइट के अनुसार, बिधाननगर के 41 वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्ड में 200 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चंदरनगर में 33 वार्ड के लिए 120 और आसनसोल के 106 वार्ड में 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें: West Bengal : राज्यपाल ने विधानसभा सत्र स्थगित किया, टीएमसी ने विरोध जताते हुए कहा- अभूतपूर्व कदम

मतों की गिनती 14 फरवरी को होगी. सिलीगुड़ी में माकपा ने 2015 में हुए नगर निगम चुनाव जीता था, जबकि तीन अन्य नगर निगमों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया था. कोविड -19 के कारण इन नागरिक निकायों के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, चंदरनगर और सिलीगुड़ी नगर निगमों के लिए शनिवार को शाम पांच बजे तक करीब 72 फीसदी मतदान हुआ. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान अब तक शांतिपूर्ण है. राज्य निवार्चन आयोग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ. पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मतदान अब तक शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है. हमने इन नगर निगम क्षेत्रों से कुछ गड़बड़ी पर संज्ञान लिया है, जहां बाहरी लोग मतदाताओं की कतार में खड़े पाए गए थे.

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक बिधाननगर में 72.02 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा सिलीगुड़ी, आसनसोल और चंदननगर में क्रमश: 71.87, 71.67 और 71.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा रविवार को उपलब्ध होगा क्योंकि शाम पांच बजे के बाद भी मतदाता, मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े थे. मतदान समाप्त होने का वक्त शाम पांच बजे है.

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पुलिस ने उत्तर बंगाल के इन शहरों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों सुभाशीष दास और बिस्वजीत मंडल को मतदान केंद्रों के बाहर समस्या पैदा करने में कथित संलिप्तता के आरोप में हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित सभी चार नगरपालिका क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. अधिकारी ने बताया कि बिधाननगर के दो और सिलीगुड़ी के एक वार्ड में मतदाताओं की कतार में बाहरी लोग खड़े पाए गए. आसनसोल निकाय क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के बारे में पूछे जाने पर, अधिकारी ने कहा कि आयोग को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग इसकी जांच कर रहा है.

अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बदमाशों पर आसनसोल के वार्ड-27 में गोली चलाने का आरोप लगाया, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी। सत्तारूढ़ दल ने इस आरोप को निराधार बताया. तृकां के पूर्व विधायक तिवारी पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गये थे. इससे पहले वह आसनसोल के महापौर थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके चुनाव एजेंटों को तृकां कार्यकर्ताओं द्वारा एक बूथ में प्रवेश करने से रोक दिया गया था, हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी ने आरोप से इनकार किया.

भाजपा ने सत्तारूढ़ दल पर बिधाननगर नगर निगम क्षेत्र में बाहर से लोगों को बुला कर उन्हें 'फर्जी मतदान' में शामिल करने का आरोप लगाया/ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमुरिया इलाके में एक बूथ के बाहर माकपा के पोलिंग एजेंट पर हमला किया. एसईसी की वेबसाइट के अनुसार, बिधाननगर के 41 वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्ड में 200 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चंदरनगर में 33 वार्ड के लिए 120 और आसनसोल के 106 वार्ड में 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें: West Bengal : राज्यपाल ने विधानसभा सत्र स्थगित किया, टीएमसी ने विरोध जताते हुए कहा- अभूतपूर्व कदम

मतों की गिनती 14 फरवरी को होगी. सिलीगुड़ी में माकपा ने 2015 में हुए नगर निगम चुनाव जीता था, जबकि तीन अन्य नगर निगमों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया था. कोविड -19 के कारण इन नागरिक निकायों के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.