ETV Bharat / bharat

Politics on ED action in CG: ईडी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घरों पर मारा छापा, रायपुर से दिल्ली तक सियासत गरमाई, पढ़ें ईडी छापों पर पूरी कहानी - पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

Congress Adhiveshan ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष पहले भी केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है. अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अधिवेशन से ऐन पहले कांग्रेस नेताओं के घर ताबड़तोड़ कार्रवाई ने रायपुर से लेकर दिल्ली तक की सियासत को गर्म कर दिया है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की घबराहट और विपक्ष को डराने वाली कार्रवाई करार दिया तो वहीं वित्तमंत्री ने इसे जांच एजेंसी की सामान्य कार्रवाई कहा.

Politics on ED action in CG
ईडी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घरों पर मारा छापा, सियासत गर्म
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 6:21 PM IST

ईडी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घरों पर मारा छापा, सियासत गर्म

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की छापेमार कार्रवाई को लेकर प्रदेश संगठन बौखलाहट में है. रायपुर से लेकर दिल्ली तक प्रेतवार्ता का क्रम जारी है. आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. वहीं जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचीं केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे ईडी की सामान्य कार्रवाई बताया. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के तार कोल लेवी घोटाले से जुड़े हैं. ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सोमवार को पत्रकार वार्ता रखी गई. इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे.

सबको पता था कि अधिवेशन से पहले होगी रेड: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. सीएम बघेल ने कहा कि "यह सबको पता था कि यह लोग ठीक अधिवेशन के पहले रेड करेंगे. हम लोग भी उस तैयारी में हैं. हमारा अधिवेशन किसी भी हालत में कितना भी कोशिश कर ले भारतीय जनता पार्टी की सरकार या भारतीय जनता पार्टी के लोग, असफल नहीं होगा बल्कि और ज्यादा सफलता हमको मिलेगी. इससे हम घबराने वाले नहीं हैं."

Congress on Chhattisgarh ED raids: छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर कांग्रेस का बड़ा बयान, बदले की राजनीति से नहीं डरेगी पार्टी

अंग्रेजों से नहीं डरी कांग्रेस, इनसे क्या डरेगी: सीएम बघेल ने कार्रवाई पर सवाल उठाते कहा "सीधा-सीधा यह राजनीतिक दबाव के चलते विधायकों के यहां, पार्टी के पदाधिकारियों के यहां छापा डालने का मतलब क्या है और क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि आप काम मत करो. यह कांग्रेस पार्टी है, जो अंग्रेजों से नहीं डरी इनसे क्या डरेंगे. जितना जुल्म करना है कर ले, जनता देख रही है. पहले समझते थे आईटी, ईडी, सीबीआई का छापा पड़ गया. जरूर कोई ना कोई बात होगी, गंभीर मसला होगा. लेकिन अब पूरा देश जान चुका है इनके रेड के केवल राजनीतिक मायने हैं. राजनीतिक लाभ के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं."



चुनी हुई सरकार को लगातार परेशान कर रही मोदी सरकार: प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि "लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को परेशान करने के लिए केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार लगातार हथकंडे अपना रही है. छत्तीसगढ़ में हमारा राष्ट्रीय महाधिवेशन है. उसके पहले कांग्रेस पार्टी के हमारे कार्यकर्ताओं साथियों के यहां ईडी का छापा इस ओर इंगित करता है कि केंद्र सरकार कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करना चाहती है.


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बौखला गई है भाजपा: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाए. शैलजा ने कहा कि "मोदी सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. ये किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. आम लोगों की आवाज उठाने राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. इससे भाजपा बौखला गई है."

अडानी जैसे लोगों पर रेड करने की जरूरत: कुमारी शैलजा ने कहा कि "अडानी जैसे लोगों के ऊपर रेड करने की जरूरत है. हर रोज तीन सवाल पूछे जाते हैं. पीएम ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. सभी बातों को ढ़ंकने की कोशिश, इनका विश्वास लोकतंत्र में नहीं है. ईडी का बेशर्मी से उपयोग हो रहा है. जनता इनकी बातों को समझ चुकी है. आवाज को दबाने की कोशिश, कांग्रेस नेताओं के घर छापे से महाधिवेशन का कुछ नहीं बिगड़ने वाला. अपने साथियों के साथ मजबूती से खड़े हैं."

प्रतिशोध और उत्पीड़न का हथियार बन गया है ईडी: छापेमार कार्रवाई को लेकर दिल्ली में पीसी करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि "ईडी के अधिकारों को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया था तब 3 अगस्त 2022 को 17 पार्टियों ने एक संयुक्त बयान दिया था कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है. पीएमएलए के संशोधन के माध्यम से ईडी को जो अधिकार दिए गए हैं, वह हानिकारक हैं, लोकतंत्र के लिए जहर के समान हैं. यह एक हथियार है किसी भी सरकार के पास जो विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है और इस्तेमाल किया गया है. रोज विपक्ष के नेताओं के खिलाफ छापे मारे जाते हैं, यह सबूत है कि ईडी निष्पक्ष काम नहीं कर रहा है, बल्कि यह हमारे प्रधानमंत्री के हाथ में प्रतिशोध और उत्पीड़न का हथियार बन गया है."

बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की जाती: जयपुर में बजट को लेकर एक कार्यक्रम के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी प्रेसवार्ता ली और कांग्रेस के आरोपों पर एक एक कर जवाब दिया. वित्तमंत्री ने कहा कि "कोई भी एजेंसी पहले डाटा जुटाती है और उसके बाद कार्रवाई करती है. बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है." कांग्रेस को नसीहत देते कहा कि "कांग्रेस को सुनना सीखना चाहिए."

कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं बल्कि जनता के साथ खड़े रहना चाहिए: कांग्रेस के आरोपों के जवाब में और ईडी की कार्रवाई को लेकर दोपहर बाद भाजपा ने भी रायपुर में प्रेसवार्ता की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा ''ईडी की कार्रवाई का कारण भाजपा या महाधिवेशन नहीं, बल्कि खुद सीएम भूपेश बघेल हैं. ईडी की पिछली कार्रवाई और चार्जशीट के आधार पर कार्रवाई हो रही है. कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ खड़े रहना चाहिए. केंद्र की सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करें."

कोयले की दलाली खाओगे तो ईडी नहीं तो क्या भारत रत्न देने आएंगे: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि "4 साल से कोयले की दलाली खाओगे तो ED नहीं तो क्या भारत रत्न देने आएंगे." रमन सिंह ने कहा "भूपेश बघेल ने ईडी पर सीधा हमला न बोल कर बात को घुमाने की कोशिश की है. झीरम की बात की, नान की बात की, ईडी को बदनाम करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया.''

ईडी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घरों पर मारा छापा, सियासत गर्म

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की छापेमार कार्रवाई को लेकर प्रदेश संगठन बौखलाहट में है. रायपुर से लेकर दिल्ली तक प्रेतवार्ता का क्रम जारी है. आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. वहीं जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचीं केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे ईडी की सामान्य कार्रवाई बताया. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के तार कोल लेवी घोटाले से जुड़े हैं. ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सोमवार को पत्रकार वार्ता रखी गई. इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे.

सबको पता था कि अधिवेशन से पहले होगी रेड: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. सीएम बघेल ने कहा कि "यह सबको पता था कि यह लोग ठीक अधिवेशन के पहले रेड करेंगे. हम लोग भी उस तैयारी में हैं. हमारा अधिवेशन किसी भी हालत में कितना भी कोशिश कर ले भारतीय जनता पार्टी की सरकार या भारतीय जनता पार्टी के लोग, असफल नहीं होगा बल्कि और ज्यादा सफलता हमको मिलेगी. इससे हम घबराने वाले नहीं हैं."

Congress on Chhattisgarh ED raids: छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर कांग्रेस का बड़ा बयान, बदले की राजनीति से नहीं डरेगी पार्टी

अंग्रेजों से नहीं डरी कांग्रेस, इनसे क्या डरेगी: सीएम बघेल ने कार्रवाई पर सवाल उठाते कहा "सीधा-सीधा यह राजनीतिक दबाव के चलते विधायकों के यहां, पार्टी के पदाधिकारियों के यहां छापा डालने का मतलब क्या है और क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि आप काम मत करो. यह कांग्रेस पार्टी है, जो अंग्रेजों से नहीं डरी इनसे क्या डरेंगे. जितना जुल्म करना है कर ले, जनता देख रही है. पहले समझते थे आईटी, ईडी, सीबीआई का छापा पड़ गया. जरूर कोई ना कोई बात होगी, गंभीर मसला होगा. लेकिन अब पूरा देश जान चुका है इनके रेड के केवल राजनीतिक मायने हैं. राजनीतिक लाभ के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं."



चुनी हुई सरकार को लगातार परेशान कर रही मोदी सरकार: प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि "लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को परेशान करने के लिए केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार लगातार हथकंडे अपना रही है. छत्तीसगढ़ में हमारा राष्ट्रीय महाधिवेशन है. उसके पहले कांग्रेस पार्टी के हमारे कार्यकर्ताओं साथियों के यहां ईडी का छापा इस ओर इंगित करता है कि केंद्र सरकार कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करना चाहती है.


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बौखला गई है भाजपा: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाए. शैलजा ने कहा कि "मोदी सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. ये किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. आम लोगों की आवाज उठाने राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. इससे भाजपा बौखला गई है."

अडानी जैसे लोगों पर रेड करने की जरूरत: कुमारी शैलजा ने कहा कि "अडानी जैसे लोगों के ऊपर रेड करने की जरूरत है. हर रोज तीन सवाल पूछे जाते हैं. पीएम ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. सभी बातों को ढ़ंकने की कोशिश, इनका विश्वास लोकतंत्र में नहीं है. ईडी का बेशर्मी से उपयोग हो रहा है. जनता इनकी बातों को समझ चुकी है. आवाज को दबाने की कोशिश, कांग्रेस नेताओं के घर छापे से महाधिवेशन का कुछ नहीं बिगड़ने वाला. अपने साथियों के साथ मजबूती से खड़े हैं."

प्रतिशोध और उत्पीड़न का हथियार बन गया है ईडी: छापेमार कार्रवाई को लेकर दिल्ली में पीसी करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि "ईडी के अधिकारों को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया था तब 3 अगस्त 2022 को 17 पार्टियों ने एक संयुक्त बयान दिया था कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है. पीएमएलए के संशोधन के माध्यम से ईडी को जो अधिकार दिए गए हैं, वह हानिकारक हैं, लोकतंत्र के लिए जहर के समान हैं. यह एक हथियार है किसी भी सरकार के पास जो विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है और इस्तेमाल किया गया है. रोज विपक्ष के नेताओं के खिलाफ छापे मारे जाते हैं, यह सबूत है कि ईडी निष्पक्ष काम नहीं कर रहा है, बल्कि यह हमारे प्रधानमंत्री के हाथ में प्रतिशोध और उत्पीड़न का हथियार बन गया है."

बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की जाती: जयपुर में बजट को लेकर एक कार्यक्रम के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी प्रेसवार्ता ली और कांग्रेस के आरोपों पर एक एक कर जवाब दिया. वित्तमंत्री ने कहा कि "कोई भी एजेंसी पहले डाटा जुटाती है और उसके बाद कार्रवाई करती है. बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है." कांग्रेस को नसीहत देते कहा कि "कांग्रेस को सुनना सीखना चाहिए."

कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं बल्कि जनता के साथ खड़े रहना चाहिए: कांग्रेस के आरोपों के जवाब में और ईडी की कार्रवाई को लेकर दोपहर बाद भाजपा ने भी रायपुर में प्रेसवार्ता की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा ''ईडी की कार्रवाई का कारण भाजपा या महाधिवेशन नहीं, बल्कि खुद सीएम भूपेश बघेल हैं. ईडी की पिछली कार्रवाई और चार्जशीट के आधार पर कार्रवाई हो रही है. कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ खड़े रहना चाहिए. केंद्र की सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करें."

कोयले की दलाली खाओगे तो ईडी नहीं तो क्या भारत रत्न देने आएंगे: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि "4 साल से कोयले की दलाली खाओगे तो ED नहीं तो क्या भारत रत्न देने आएंगे." रमन सिंह ने कहा "भूपेश बघेल ने ईडी पर सीधा हमला न बोल कर बात को घुमाने की कोशिश की है. झीरम की बात की, नान की बात की, ईडी को बदनाम करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.