नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम करने का एलान किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की. वहीं, सरकार के इस घोषणा की भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्री ने सराहना की है, दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया. वहीं एनसीपी ने कुछ भी नहीं से बेहतर बताया है.
इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग है कि विपक्ष अपने शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम करे ताकि आम लोगों को महंगाई के बीच कुछ और राहत मिल सके. वहीं केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि ऐतिहासिक काम हुआ है. भाजपा की तरफ से ही नहीं पूरे देश की तरफ से खुशी मनाई जा रही है. हम प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को हृदय से धन्यवाद करते हैं, एक इतिहास रचा है.
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहते हैं कि जनता को उन्होंने राहत दी है. हमने प्रदेश में पहले भी VAT में कटौती की थी. आज केंद्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई. गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपये घटाए हैं इससे जनता को लाभ होगा.
दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने लिखा कि प्रिय वित्त मंत्री, आज पेट्रोल की कीमत ₹105.41 लीटर है. आपका कहना है कि कीमत ₹9.50 कम हो जाएगी. 21 मार्च, 2022 यानी 60 दिन पहले, पेट्रोल की कीमत ₹95.41 लीटर थी. 60 दिनों में, आपने पेट्रोल की कीमत में ₹10/लीटर की वृद्धि की और अब इसे ₹9.50/लीटर कम कर दिया. लोगों को मूर्ख मत बनाओ. सुरजेवाला ने आगे लिखा कि आज डीजल की कीमत ₹96.67 लीटर है. आपका कहना है कि अब कीमत ₹7/लीटर कम हो जाएगी. 21 मार्च, 2022 यानी 60 दिन पहले, डीजल की कीमत ₹86.67 लीटर थी. 60 दिनों में, आपने डीजल की कीमत में ₹10/लीटर की वृद्धि की और अब इसे ₹7/लीटर कम कर दिया. लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करो.
ये भी पढ़ें - Petroleum Price Cut: एक्साइज ड्यूटी घटी, पेट्रोल 9.5 व डीजल 7 रुपये सस्ता, सिलेंडर पर सब्सिडी
कांग्रेस के जयवीर शेरगिल ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी को कम करने का निर्णय रेगिस्तान में झाड़ू मारने के बराबर है. पिछले 2 महीने में भाजपा ने पेट्रोल-डीज़ल को 10-10 रुपये बढ़ाया है. आज उसी पेट्रोल-डीज़ल को क्रमश: 9.5 रुपये और 7 रुपये सस्ता कर दिया. जनता को 2 महीने लूटा और फिर 50 पैसे की राहत दे दी. वहीं केंद्र द्वारा पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये और डीजल में 7 रुपये लीटर की कमी की घोषणा के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 'यह कुछ भी नहीं से बेहतर है. शिवसेना सांसद ने सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि झुकती है सरकार, झुकाने वाला चाहिए, आखिरकार, देशवासियों का दर्द समझ तो आया.