नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके में हुए छात्र की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या उसी के क्लास में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों ने की है. जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र ने आरोपी छात्रों को स्कूल के अंदर सिगरेट पीते हुए देख लिया था और शिक्षकों को बताने की बात कही थी. जिसकी वजह से आरोपी छात्र उसको सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मृत छात्र की पहचान 12 साल के सौरभ के रूप में हुई जो एमसीडी स्कूल ताजपुर पहाड़ी के 8वीं कक्षा का स्टूडेंट था. गुरुवार को वह घर से स्कूल गया लेकिन वापस नहीं आया. परिजनों ने उसको काफी ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी. छात्र की डेड बॉडी गुरुवार देर शाम को मिली. परिजनों ने शुक्रवार को बदरपुर थाना क्षेत्र के एक मुख्य सड़क को करीब 6 घंटे तक घेरे रखा और न्याय की मांग करते रहे. पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें हटाया.
इसे भी पढ़ें: WFI Controversy : बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
मृतक छात्र की मां दर्पण ने बताया कि गुरुवार को मेरा बेटा स्कूल गया था लेकिन घर वापस नहीं आया. काफी खोजबीन करने के बाद हमने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया कि कल मैं अपने बेटे के साथ स्कूल गई थी. वह क्लास सेक्शन चेंज करवाना चाहता था. उसने कहा था कि उसके सेक्शन में बड़े-बड़े लड़के हैं. मैं उनके साथ नहीं पढ़ना चाहता हूं. मेरे टीचर से बोलने के बावजूद उन्होंने उसका सेक्शन चेंज नहीं किया. फिर मैं बच्चे को स्कूल छोड़कर अपनी ड्यूटी पर चली गई. शाम सात बजे मेरे पास फोन आया कि बेटा घर नहीं आया है. जिसके बाद मैं स्कूल आई और उसको ढूंढना शुरू किया. उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में पता चला कि उसकी डेड बॉडी मिली है. मृतक की बहन ने बताया कि भाई ने सेक्शन चेंज करवाने के लिए मुझसे एप्लीकेशन लिखने के लिए कहा था.
इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी राजेश देव ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात 8:20 पर कॉल मिली थी कि यूनिफॉर्म में एक बच्चे को मारा पीटा गया है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो 12-13 साल के एक लड़के की डेड बॉडी मिली. बॉडी का ऊपरी हिस्सा नाला के साथ डूबा हुआ था. वहां चार-पांच खून से सने हुए पत्थर और एक गमछा मिला है. मृतक की पहचान 12 साल के सौरभ के रूप में हुई जो एमसीडी स्कूल ताजपुर पहाड़ी के 8वी कक्षा का स्टूडेंट था. उसके सिर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Sukesh harassment petition: दिल्ली हाईकोर्ट ने सुकेश की बहाल की फोन और कैंटीन सुविधा