प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने दोनों को एकदम सटाकर गोली मारी. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल के लिए कॉलविन हॉस्पिटल ले जाया गया था. इस दौरान अचानक दोनों पर हमला हो गया. हमले में अतीक और अशरफ को गोलियां लगीं. दोनों वहीं पर ढेर हो गए. पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है. एक पुलिस कर्मी के हाथ में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से प्रयागराज में भगदड़ मच गई. आसपास के क्षेत्र के लोग दुकानें बंद कर भाग गए.
जानिए क्या था पूरा घटनाक्रम
धूमनगंज थाना क्षेत्र से अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को मेडिकल जांच के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था. अस्पताल के गेट पर शुक्रवार की तरह ही अतीक अहमद शनिवार को भी पुलिस जीप से उतरा और अस्पताल गेट के अंदर प्रवेश किया. गेट के अंदर जैसे ही अतीक अहमद और अशरफ पहुंचे उसी समय मीडिया कर्मियों के वेश में मौजूद हमलावर दोनों के नजदीक पहुंच गए. दूसरे मीडिया कर्मियों ने माइक अतीक और अशरफ की तरफ बढ़ाया ही था कि एक हमलावर ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद तीनों हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. अचानक से वहां अफरा-तफरी मच गई और पुलिस वाले जब तक कुछ समझ पाते हमलावरों ने अतीक और अशरफ को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर ढेर कर दिया. दोनों को अस्पताल जे जाया गया, वहां डॉक्चरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस गिरफ्त में तीनों हमलावर
फायरिंग करने वाले हमलावरों ने वारदात के बाद तत्काल ही हाथ ऊपर उठाकर सरेंडर कर दिया था. इस दौरान पुलिस वालों ने तीनों को तत्काल कस्टडी में ले लिया. हमला करने वाले तीनों हमलावरों के नाम नवीन तिवारी, अरुण मौर्या और सोनू बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए.
दंगा भड़कने की आशंका, धारा 144 लागू : अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में कुछ जगहों पर पथराव होने की बात भी सामने आई है. इसे देखते हुए पूरे सूबे में धारा 144 लागू कर दी गई है. सीएम की ओर से घटना की जांच के लिए आयोग का गठन भी कर दिया गया है.