ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हिजबुल आतंकवादी के घर की तलाशी

जम्मू-कश्मीर एसओजी ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आंतकवादी के किश्तवाड़ जिला स्थित घर की तलाशी ली.

Kishtwar police searched the house of an active militant
किश्तवाड़ में हिजबुल आतंकवादी के घर की तलाशी
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:54 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने शनिवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आंतकवादी के किश्तवाड़ जिला स्थित घर की तलाशी ली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि तलाशी के लिए जम्मू स्थित राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत ने वारंट जारी किया था.

उन्होंने बताया कि पिछले साल गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक सामग्री अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में हिजबुल आतंकवादी मुद्दसीर अहमद के दछान इलाके के टांडेर गांव स्थित घर की तलाशी ली गई. एसएसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान जब्त सबूतों का विश्लेषण अदालत में पेश करने के लिए किया जाएगा ताकि उसकी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और आंतकवाद के प्रसार में संलिप्तता साबित की जा सके.

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान आतंकवादियों के जिन सहयोगियों का पता चला है, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा. पोसवाल ने लोगों से अपील की कि वे राष्ट्रविरोधी तत्वों की जानकारी पुलिस से साझा करें। उन्होंने भरोसा दिया कि पुलिस को जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

इससे पहले किश्तवाड़ जिले में पशु तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस बारे अधिकारियों ने बताया कि इश्तियाक अहमद और अत्त मोहम्मद के रूप में पहचाने गए दोनों पर सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए) भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने चतरू इलाके में छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया. किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट ने भी पशु तस्करी के कई मामलों में संलिप्तता पाए जाने के लिए पीएसए के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कई अन्य अपराधिक मामलों में भी शामिल रहे हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, छीनाझपटी और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत पंजीकृत अपराध शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - SIA Raids in Kashmir: दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में SIA की छापेमारी

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने शनिवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आंतकवादी के किश्तवाड़ जिला स्थित घर की तलाशी ली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि तलाशी के लिए जम्मू स्थित राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत ने वारंट जारी किया था.

उन्होंने बताया कि पिछले साल गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक सामग्री अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में हिजबुल आतंकवादी मुद्दसीर अहमद के दछान इलाके के टांडेर गांव स्थित घर की तलाशी ली गई. एसएसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान जब्त सबूतों का विश्लेषण अदालत में पेश करने के लिए किया जाएगा ताकि उसकी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और आंतकवाद के प्रसार में संलिप्तता साबित की जा सके.

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान आतंकवादियों के जिन सहयोगियों का पता चला है, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा. पोसवाल ने लोगों से अपील की कि वे राष्ट्रविरोधी तत्वों की जानकारी पुलिस से साझा करें। उन्होंने भरोसा दिया कि पुलिस को जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

इससे पहले किश्तवाड़ जिले में पशु तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस बारे अधिकारियों ने बताया कि इश्तियाक अहमद और अत्त मोहम्मद के रूप में पहचाने गए दोनों पर सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए) भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने चतरू इलाके में छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया. किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट ने भी पशु तस्करी के कई मामलों में संलिप्तता पाए जाने के लिए पीएसए के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कई अन्य अपराधिक मामलों में भी शामिल रहे हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, छीनाझपटी और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत पंजीकृत अपराध शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - SIA Raids in Kashmir: दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में SIA की छापेमारी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.