हैदराबाद : तेलंगाना के मनचेरियल जिले मे कसीपेट मंडल में मछली मारने गए तीन युवक नदी में अचानक पानी के बढ़ जाने से फंस गए. तीनों युवकों को पुलिस ने तैराकों को मदद से रेस्क्यू कर बचा लिया.
राज्य में कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई नदी-नाले इन दिनों ऊफान पर हैं. यही वजह है कि नदी में एकाएक मट्टाडी वागु में बाढ़ का पानी बढ़ गया. फलस्वरूप मछली मारने गए तीन युवक पानी की रफ्तार बढ़ जाने से बीच में ही फंस गए.
ये भी पढ़ें - तेलंगाना में बाढ़ के पानी से पुराना पुल गिरा, कोई हताहत नहीं
युवकों के पानी में फंसे होने का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. इस पर युवकों को बचाने के लिए आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान युवकों के परिवार के लोगों के अलावा काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. इसीक्रम में मौके पर पहुंची पुलिस ने तैराकों की मदद से तीनों युवकों को पानी के बीच से सकुशल निकाल लिया.