चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार को पटियाला में एक राजमार्ग पर प्रदर्शन कर रहे कोविड ड्यूटी में तैनात संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को हटाकर रास्ता खुलवाया. प्रदर्शनकारी खुद को स्थायी किए जाने की मांग कर रहे थे.
शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal )ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की और कहा कि अपने अधिकारों की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे कर्मियों के साथ 'बर्बर व्यवहार' किया गया.
प्रदर्शनकारी शुक्रवार से पटियाला में सरकारी राजेंद्र अस्पताल के पास राजमार्ग पर धरना दे रहे थे.
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया और उनके द्वारा अवरुद्ध रास्ते को खुलवाया गया.
हालांकि, शिअद ने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं.
यह भी पढ़ें- पंजगाम पुलवामा हमला : आतंकवादी हमले में रेलवे सिपाही बाल-बाल बचे
शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रदर्शनकारियों की समस्याओं को हल नहीं कर सकते तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए.
(पीटीआई भाषा)