ETV Bharat / bharat

DSGMC: गुरुद्वारा चुनाव निदेशक पर हुए हमले को लेकर FIR, जूता फेंकने का आरोप

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) में को-ऑप्टेड सदस्यों के चयन के दौरान हुए हंगामे को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 2021 के चुने हुए कुछ सदस्यों पर गुरुद्वारा चुनाव निदेशक ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.जानिए क्या है पूरा मामला.

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 3:56 PM IST

गुरुद्वारा चुनाव निदेशक पर हुए हमले को लेकर FIR
गुरुद्वारा चुनाव निदेशक पर हुए हमले को लेकर FIR

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) में गुरुवार को को-ऑप्टेड सदस्यों के चयन के दौरान हुए हंगामे को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.

आरोप है कि बादल दल के तिलक नगर से सदस्य आत्मा सिंह लुबाना ने गुरुद्वारा चुनाव निदेशक पर जूता फेंका. इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी वहां पर हंगामा किया, जिनके बारे में एफआईआर में अधिकारी ने शिकायत दी है.

जानकारी के अनुसार पश्चिम विहार निवासी नरेंद्र सिंह गुरुद्वारा चुनाव में बतौर निदेशक कार्यरत हैं. गुरुवार को सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 2021 के चुने हुए कुछ सदस्यों पर उन्होंने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि चुनाव के बाद पहली बैठक गुरुवार को आईटीओ में आयोजित की गई थी. यह बैठक को-ऑप्टेड के 2 सदस्य चुनने के लिए बुलाई गई थी. इस बैठक में उन्होंने जब आपत्ति के बारे में पूछा तो कुछ आपत्तियां बताई गईं. लिखित रूप में भी उन्हें आपत्तियां दी गईं.

एफआईआर की प्रति
एफआईआर की प्रति

कुछ देर बाद लोग यहां पर हंगामा करते हुए उनका विरोध करने लगे. इसके चलते उन्होंने यह बैठक खत्म कर दी. वह जब बाहर जाने लगे तो उनके साथ बदसलूकी की गई. ऐसे कुछ लोगों के नाम उन्होंने अपनी शिकायत में बताए हैं.

पढ़ें- बादल गुट ने लहराया तीसरी बार परचम

उन्होंने शिकायत में बताया है कि पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें बाहर निकाला. इस दौरान उनके ऊपर एक सदस्य ने जूता भी फेंका. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाना, धमकी देना एवं अन्य आईपीसी धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर छानबीन की जा रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) में गुरुवार को को-ऑप्टेड सदस्यों के चयन के दौरान हुए हंगामे को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.

आरोप है कि बादल दल के तिलक नगर से सदस्य आत्मा सिंह लुबाना ने गुरुद्वारा चुनाव निदेशक पर जूता फेंका. इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी वहां पर हंगामा किया, जिनके बारे में एफआईआर में अधिकारी ने शिकायत दी है.

जानकारी के अनुसार पश्चिम विहार निवासी नरेंद्र सिंह गुरुद्वारा चुनाव में बतौर निदेशक कार्यरत हैं. गुरुवार को सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 2021 के चुने हुए कुछ सदस्यों पर उन्होंने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि चुनाव के बाद पहली बैठक गुरुवार को आईटीओ में आयोजित की गई थी. यह बैठक को-ऑप्टेड के 2 सदस्य चुनने के लिए बुलाई गई थी. इस बैठक में उन्होंने जब आपत्ति के बारे में पूछा तो कुछ आपत्तियां बताई गईं. लिखित रूप में भी उन्हें आपत्तियां दी गईं.

एफआईआर की प्रति
एफआईआर की प्रति

कुछ देर बाद लोग यहां पर हंगामा करते हुए उनका विरोध करने लगे. इसके चलते उन्होंने यह बैठक खत्म कर दी. वह जब बाहर जाने लगे तो उनके साथ बदसलूकी की गई. ऐसे कुछ लोगों के नाम उन्होंने अपनी शिकायत में बताए हैं.

पढ़ें- बादल गुट ने लहराया तीसरी बार परचम

उन्होंने शिकायत में बताया है कि पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें बाहर निकाला. इस दौरान उनके ऊपर एक सदस्य ने जूता भी फेंका. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाना, धमकी देना एवं अन्य आईपीसी धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर छानबीन की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.