जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति ने मृत व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज (FIR on Dead Person) करा दी. मामला जहानाबाद के SC/ST थाने का है. जहां घोषी थाना क्षेत्र के वैना गांव में आपसी रंजिश में जगदीश दास नाम के एक शख्स ने नीरज कुमार पर मुकदमा दर्ज (Case File Against SC-ST Act) कराया है, जिसकी दो साल पहले ही मौत हो चुकी है.
बताया जाता है कि गांव के ही रहने वाले जगदीश दास नाम के शख्स ने गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ एससी-एसटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर में एक ऐसे शख्स को भी आरोपी बनाया गया है, जिसकी मौत साल 2019 में ही हो चुकी है. जगदीश ने पुलिस को बताया कि 9 जून को वह कुछ सामान लेने घर से बाहर गया था, तभी वहां मौजूद आठ लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की. उसके खिलाफ जाति सूचक टिप्पणी करने के साथ ही मारपीट भी की.
बहुत ही मुश्किल से उसने खुद को आरोपियों के चंगुल से बचाया. उसका कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर पुलिस से शिकायत की तो इसका अंजाम बुरा होगा. - जगदीश
मृत इंसान को झूठे मामले में फंसाने की साजिश
वहीं, इस घटना के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं कि एक मरे हुए इंसान को झूठे मामले में फंसाने की साजिश की जा रही है. इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो, पुलिस भी हैरान रह गई कि उन्होंने जिस शख्स पर प्राथमिकी दर्ज की है वो तो जिंदा है ही नहीं, जिसके बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच में जब हमारी टीम गई तो जानकारी मिली कि जिस शख्स पर प्राथमिकी दर्ज है उसकी मौत 2019 में ही हो गई थी. जिसके बाद पुलिस एफआईआर (FIR) दर्ज कराने वाले व्यक्ति जगदीश दास से इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ले रही है.