ETV Bharat / bharat

दिलीप घोष पर कथित हमले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के साथ धक्का-मुक्की की घटना को लेकर कोलकाता पुलिस ने खुद ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है. भवानीपुर पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने, हथियारों से दंगा करने, जान-बूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगाई गई हैं.

दिलीप घोष
दिलीप घोष
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 3:59 PM IST

कोलकाता : कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dillip Ghosh) के साथ धक्का-मुक्की करने की घटना के सिलसिले में खुद ही अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि भवानीपुर पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने, हथियारों से दंगा करने, जान-बूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगाई गई हैं.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सियासी हलचल बढ़ने के बीच घोष को सोमवार को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में कथित तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) समर्थकों द्वारा धक्का दिया गया और घेर लिया गया, जिससे उनके सुरक्षा अधिकारी को पिस्तौल निकालने के लिए उकसाया गया. इस सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव मैदान में हैं.

पढ़ें : भाजपा एक 'जुमला पार्टी' है, पूरे भारत में इसे हराएंगे : ममता

राष्ट्रीय टीवी चैनलों ने दिखाया कि घोष को धक्का दिया जा रहा है और सड़क पर घसीटा जा रहा है, जबकि सुरक्षा गार्ड उन्हें बचाने की कोशिश करते दिखे. एक संदिग्ध तृणमूल समर्थक को एक सुरक्षाकर्मी को उसके कॉलर से पकड़ते हुए देखा गया, जिसने भीड़ को हटाने के लिए तेजी से पिस्तौल निकाल ली.

यह घटना उस समय हुई जब घोष जदुबाबुर बाजार इलाके में एक टीकाकरण शिविर (Vaccination Camp) के अंदर गए थे, जहां 30 सितंबर को उपचुनाव होना है.

घोष ने आरोप लगाया था कि तृणमूल समर्थकों ने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला किया और एक भाजपा कार्यकर्ता को घायल कर दिया. उन्होंने उपचुनाव को स्थगित करने की भी मांग की है, जिसे मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने के लिए ममता बनर्जी को जीतना होगा.

घोष से जुड़ी घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिए भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने वाला है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dillip Ghosh) के साथ धक्का-मुक्की करने की घटना के सिलसिले में खुद ही अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि भवानीपुर पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने, हथियारों से दंगा करने, जान-बूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगाई गई हैं.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सियासी हलचल बढ़ने के बीच घोष को सोमवार को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में कथित तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) समर्थकों द्वारा धक्का दिया गया और घेर लिया गया, जिससे उनके सुरक्षा अधिकारी को पिस्तौल निकालने के लिए उकसाया गया. इस सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव मैदान में हैं.

पढ़ें : भाजपा एक 'जुमला पार्टी' है, पूरे भारत में इसे हराएंगे : ममता

राष्ट्रीय टीवी चैनलों ने दिखाया कि घोष को धक्का दिया जा रहा है और सड़क पर घसीटा जा रहा है, जबकि सुरक्षा गार्ड उन्हें बचाने की कोशिश करते दिखे. एक संदिग्ध तृणमूल समर्थक को एक सुरक्षाकर्मी को उसके कॉलर से पकड़ते हुए देखा गया, जिसने भीड़ को हटाने के लिए तेजी से पिस्तौल निकाल ली.

यह घटना उस समय हुई जब घोष जदुबाबुर बाजार इलाके में एक टीकाकरण शिविर (Vaccination Camp) के अंदर गए थे, जहां 30 सितंबर को उपचुनाव होना है.

घोष ने आरोप लगाया था कि तृणमूल समर्थकों ने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला किया और एक भाजपा कार्यकर्ता को घायल कर दिया. उन्होंने उपचुनाव को स्थगित करने की भी मांग की है, जिसे मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने के लिए ममता बनर्जी को जीतना होगा.

घोष से जुड़ी घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिए भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने वाला है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.