नवादा: नवादा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस ने खनन एक्ट के आरोप में अकबरपुर प्रखंड की बुधूआ ग्राम पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष रामस्वरुप यादव को सोमवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसकी जमकर पिटाई की. इस बीच आरोपी मुखिया ने पीने के लिए पानी मांगी तो उसे कथित रूप से पेशाब पिला दिया (Nawada police force to drink urine) गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार मुखिया की गंभीर स्थिति के देखते हुए उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ेंः नवादा में अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन सख्त, बालू से लदे 15 वाहन जब्त
बर्बरता की सारे हदें पार: सदर अस्पताल में इलाजरत मुखिया ने बताया कि पुलिस ने बर्बरता की सारे हदें पार कर गयी. आरोपी के अनुसार पुलिस ने उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की. घरवालों के साथ अभद्र व्यहवार किया. मुखिया ने बताया कि ईंट भट्ठा के रॉयल्टी मामले में खनन विभाग उनके खिलाफ अकबरपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया था. रॉयल्टी की बकाया राशि जमा कर दिए थे, लेकिन जमा राशि का कागजात विभाग के द्बारा नहीं दिया गया, जिससे जमानत नहीं करा सके थे.
इसे भी पढ़ेंः नवादा में 50 वर्षीय शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चंदा के रूप में मोटी रकम मांगी थी: मुखिया ने कहा कि दुर्गा पूजा में थानाध्यक्ष चंदा के रूप में मोटी रकम की मांग की थी. जिसे वो नहीं दे पाये थे. जिसके बाद से पुलिस खार खाये थी. उसी का बदला निकालने के लिए पुलिस ने उसके साथ अमानवीय व्यहवार किया. घटना की जानकारी मिलते ही नवादा के स्थानीय जनप्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंच कर उनका हालचाल जाना. एमएलसी अशोक यादव भी मुखिया का हाल जानने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष ने छोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की थी. नहीं देने पर पुलिस ने उनके साथ ऐसा अमानवीय व्यहवार किया.
"थानाध्यक्ष ने छोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की थी. नहीं देने पर पुलिस ने उनके साथ ऐसा अमानवीय व्यहवार किया, जैसा अंग्रेज भी नहीं किया करता था" - अशोक यादव, एमएलसी