ETV Bharat / bharat

पति पर तेजाब फेंकने वाली महिला चल रही थी फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 10:56 AM IST

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मेवगढ़ी में पति के चेहरे पर तेजाब डालने (threw acid on her husband in Meerut) की आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ : जिले के लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पति पर तेजाब डालकर और डंडों से हमलाकर अपने पति को लहूलुहान करने के बाद से फरार चल रही महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी पर आरोप है कि उसने अपने पति पर तेजाब डालकर उस वक़्त हमला बोल दिया था, जिस वक़्त वह सो रहा था.

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

दरअसल, बीते दिनों लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले नदीम ने 19 अक्टूबर को पत्नी के खिलाफ तेजाब डालने और डंडे से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए गुहार लगाई थी. लहूलुहान हालत में प्राथमिक उपचार के बाद लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे. शक्स का आरोप था कि उसकी पत्नी ने उसके ऊपर उस वक्त तेजाब डाल दिया था, जिस वक्त वह सो रहा था. इतना ही नहीं युवक का यह भी आरोप था कि पत्नी इतने पर ही नहीं मानी थी, बल्कि तेजाब डालने के बाद उसने उस पर दे दनादन डंडों से भी बेरहमी से मारा था.

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

बता दें कि पीड़ित पति को स्थानीय लोगों और उसके परिजनों के द्वारा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जिस वजह से समय रहते उसकी आंख बच गई थी, उसकी आंखों में तेजाब डालने की बात नदीम ने बताई थी. नदीम ने पुलिस से तब गुहार लगाई थी कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बात पर नाराज हो जाती थी, किसी से बात भी नहीं करने देती थी. पति ने आपबीती सुनाते हुए तब कहा था कि आए दिन पत्नी उसके साथ छोटी-छोटी बात पर झगड़ती रहती थी.

इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि 'मेवगढ़ी के रहने वाले नदीम की पत्नी पति पर जानलेवा हमला करने के बाद से फरार चल रही थी. उन्होंने बताया कि पति की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ थाना लिसाडी गेट मेरठ पर धारा 326ए/323 आईपीसी का मुकदमा दर्ज हुआ था. पत्नी फरार थी, उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. मुखबिर की सूचना पर शबनम को श्याम नगर की गली नंबर 12 से गिरफ्तार किया है. आज उसे जेल भेज दिया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : मूकबधिर किशोरी के साथ युवक ने किया रेप, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

यह भी पढ़ें : मथुरा में मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, रिफाइनरी वाली क्रूड ऑयल पाइपलाइन में चोरी करते थे तेल

मेरठ : जिले के लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पति पर तेजाब डालकर और डंडों से हमलाकर अपने पति को लहूलुहान करने के बाद से फरार चल रही महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी पर आरोप है कि उसने अपने पति पर तेजाब डालकर उस वक़्त हमला बोल दिया था, जिस वक़्त वह सो रहा था.

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

दरअसल, बीते दिनों लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले नदीम ने 19 अक्टूबर को पत्नी के खिलाफ तेजाब डालने और डंडे से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए गुहार लगाई थी. लहूलुहान हालत में प्राथमिक उपचार के बाद लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे. शक्स का आरोप था कि उसकी पत्नी ने उसके ऊपर उस वक्त तेजाब डाल दिया था, जिस वक्त वह सो रहा था. इतना ही नहीं युवक का यह भी आरोप था कि पत्नी इतने पर ही नहीं मानी थी, बल्कि तेजाब डालने के बाद उसने उस पर दे दनादन डंडों से भी बेरहमी से मारा था.

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

बता दें कि पीड़ित पति को स्थानीय लोगों और उसके परिजनों के द्वारा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जिस वजह से समय रहते उसकी आंख बच गई थी, उसकी आंखों में तेजाब डालने की बात नदीम ने बताई थी. नदीम ने पुलिस से तब गुहार लगाई थी कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बात पर नाराज हो जाती थी, किसी से बात भी नहीं करने देती थी. पति ने आपबीती सुनाते हुए तब कहा था कि आए दिन पत्नी उसके साथ छोटी-छोटी बात पर झगड़ती रहती थी.

इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि 'मेवगढ़ी के रहने वाले नदीम की पत्नी पति पर जानलेवा हमला करने के बाद से फरार चल रही थी. उन्होंने बताया कि पति की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ थाना लिसाडी गेट मेरठ पर धारा 326ए/323 आईपीसी का मुकदमा दर्ज हुआ था. पत्नी फरार थी, उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. मुखबिर की सूचना पर शबनम को श्याम नगर की गली नंबर 12 से गिरफ्तार किया है. आज उसे जेल भेज दिया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : मूकबधिर किशोरी के साथ युवक ने किया रेप, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

यह भी पढ़ें : मथुरा में मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, रिफाइनरी वाली क्रूड ऑयल पाइपलाइन में चोरी करते थे तेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.