ETV Bharat / bharat

Bihar News: पटना में मेघालय के चर्च कर्मियों की पिटाई, बोले ADG- जांच के बाद होगी दोषियों पर कार्रवाई - Meghalaya church workers thrashed in Patna

बिहार में मेघालय से आए दो व्यक्तियों के साथ तथाकथित तौर पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. घटना पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र की है. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने मेघालय के निवासियों के साथ दुर्व्यवहार किया था. पुलिस ने तत्काल दोनों नागरिकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा दी है.

पटना में मेघालय के चर्च कर्मियों की पिटाई
पटना में मेघालय के चर्च कर्मियों की पिटाई
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 1:49 PM IST

पटनाः बिहार के पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में मेघालय से आए दो नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों नागरिक धर्म परिवर्तन के कार्य में लगे हुए थे. ये मामला पटना की मेयर और वार्ड पार्षद सीता साहू के इलाका का है. आरोप ये भी है कि आलमगंज थाना में इस मामला को सुलझाने के लिए पहुंचे मेयर सीता साहू के बेटे की मिलीभगत से मामले की लीपापोती की गई.

ये भी पढे़ंः Gopalganj News: किराए के मकान में चल रहा था धर्म परिवर्तन का काम, पुलिस ने पादरी को किया गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन कराने का है आरोपः बताया जाता है कि आलमगंज में एक हिन्दू ने कुछ क्रिश्चियन को अपने घर में खाने पर बुलाया था, लेकिन कहीं से कुछ लोगों को पता चला कि एक घर में हिन्दू को क्रिश्चियन बनाया जा रहा है, इसी को लेकर कुछ लोग हिन्दू के घर में घुस गए और बाहर से आए दो लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. जब थाना प्रभारी से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, इस मामले मे मेयर के बेटा शिशिर गुप्ता से पूछा गया तो वो भी इस मामले को टालमटोल करते नजर आए. उन्होंने दूसरे स्टेट से आये फादर को मेयर की गाड़ी में पटना एयरपोर्ट छोड़ने की बात कही.

मेघालय के सीएम ने की घटना की निंदाः पूरे घटनाक्रम के बाद बिहार एडीजी जी एस गंगवार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कल 2:30 बजे दिन में आलमगंज थाना क्षेत्र में मेघालय से दो व्यक्तियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था, दोनों व्यक्ति को बाद में थाना लाया गया और घटना के संबंध में जानकारी ली की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्व की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है. उन्होंने अपने पुलिस पदाधिकारियों को बिहार के वरीय पदाधिकारियों के सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया है.

  • Condemn the incident in Bihar where our elders from Presbyterian Church were manhandled by miscreants. Instructed Meg police to be in touch with Bihar police who are helping our elders, their statements are being taken to file fir against those miscreants. @officecmbihar

    — Conrad K Sangma (@SangmaConrad) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"मेघालय से आये दोनों व्यक्ति की शाम करीब 7 बजे फ्लाइट थी. आलमगंज थाना के द्वारा मेघालय से आये दोनों व्यक्तियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराते हुए समय पर हवाईअड्डा पर पहुंचा दिया गया. पटना पुलिस मेघालय पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के सम्पर्क में है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है"- जी एस गंगवार, एडीजी मुख्यालय, बिहार

  • मेघालय से आये व्यक्तियों के साथ Manhandling के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति । pic.twitter.com/sR3eApjc8Y

    — Patna Police (@PatnaPolice24x7) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटनाः बिहार के पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में मेघालय से आए दो नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों नागरिक धर्म परिवर्तन के कार्य में लगे हुए थे. ये मामला पटना की मेयर और वार्ड पार्षद सीता साहू के इलाका का है. आरोप ये भी है कि आलमगंज थाना में इस मामला को सुलझाने के लिए पहुंचे मेयर सीता साहू के बेटे की मिलीभगत से मामले की लीपापोती की गई.

ये भी पढे़ंः Gopalganj News: किराए के मकान में चल रहा था धर्म परिवर्तन का काम, पुलिस ने पादरी को किया गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन कराने का है आरोपः बताया जाता है कि आलमगंज में एक हिन्दू ने कुछ क्रिश्चियन को अपने घर में खाने पर बुलाया था, लेकिन कहीं से कुछ लोगों को पता चला कि एक घर में हिन्दू को क्रिश्चियन बनाया जा रहा है, इसी को लेकर कुछ लोग हिन्दू के घर में घुस गए और बाहर से आए दो लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. जब थाना प्रभारी से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, इस मामले मे मेयर के बेटा शिशिर गुप्ता से पूछा गया तो वो भी इस मामले को टालमटोल करते नजर आए. उन्होंने दूसरे स्टेट से आये फादर को मेयर की गाड़ी में पटना एयरपोर्ट छोड़ने की बात कही.

मेघालय के सीएम ने की घटना की निंदाः पूरे घटनाक्रम के बाद बिहार एडीजी जी एस गंगवार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कल 2:30 बजे दिन में आलमगंज थाना क्षेत्र में मेघालय से दो व्यक्तियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था, दोनों व्यक्ति को बाद में थाना लाया गया और घटना के संबंध में जानकारी ली की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्व की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है. उन्होंने अपने पुलिस पदाधिकारियों को बिहार के वरीय पदाधिकारियों के सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया है.

  • Condemn the incident in Bihar where our elders from Presbyterian Church were manhandled by miscreants. Instructed Meg police to be in touch with Bihar police who are helping our elders, their statements are being taken to file fir against those miscreants. @officecmbihar

    — Conrad K Sangma (@SangmaConrad) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"मेघालय से आये दोनों व्यक्ति की शाम करीब 7 बजे फ्लाइट थी. आलमगंज थाना के द्वारा मेघालय से आये दोनों व्यक्तियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराते हुए समय पर हवाईअड्डा पर पहुंचा दिया गया. पटना पुलिस मेघालय पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के सम्पर्क में है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है"- जी एस गंगवार, एडीजी मुख्यालय, बिहार

  • मेघालय से आये व्यक्तियों के साथ Manhandling के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति । pic.twitter.com/sR3eApjc8Y

    — Patna Police (@PatnaPolice24x7) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.