ETV Bharat / bharat

VC's controversial remarks: दुर्गा पूजा पर विश्वभारती के कुलपति की विवादित टिप्पणी पर पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 2:25 PM IST

प्रधानमंत्री कार्यालय ने दुर्गा पूजा पर विश्वभारती के कुलपति की विवादित टिप्पणी पर रिपोर्ट मांगी है. कुलपति की इस विवादित टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है.

Etv BharatPMO seeks report on Visva Bharati VCs controversial remarks on Durga Puja
Etv Bharatदुर्गा पूजा पर विश्वभारती कुलपति की विवादित टिप्पणी पर पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

बोलपुर: प्रधानमंत्री कार्यालय ने बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के संबंध में विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती द्वारा की गई टिप्पणियों पर एक रिपोर्ट मांगी है. पारंपरिक उपासना गृह (पूजा घर) में बोलते हुए, वाइस -चांसलर विद्युत चक्रवर्ती ने कहा, 'दुर्गा पूजा अंग्रेजों को लुभाने लगी. दुर्गा मंच पर कई तरह के पेय पदार्थ आवंटित किए गए. टिप्पणी के बाद, शांतिनिकेतन ट्रस्ट ने कुलपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विद्युत चक्रवर्ती की टिप्पणियों का विरोध किया.

महर्षि देबेंद्रनाथ टैगोर शांतिनिकेतन के उपासना गृह के संस्थापक हैं. यह उपासना गृह महर्षि द्वारा निर्मित शांतिनिकेतन ट्रस्ट का है. यहां हर बुधवार को सुबह पूजा-अर्चना होती है. इसके अलावा विशेष पूजा भी की जाती है. कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने बताया कि विश्वभारती के अधिकारियों ने 22 फरवरी को इस उपसाना गृह में बैठकर वसंतोत्सव को क्यों रोक दिया.

ये भी पढ़ें- West Bengal News: कुस्तौर में प्रदर्शनकारी कुर्मियों ने रेल पटरियों पर दिया धरना, ट्रेन यातायात हुआ बाधित

इसकी व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि आज दुर्गा पूजा को दुनिया की पूजाओं में से एक माना जाता है. लेकिन, अगर आप दुर्गा पूजा के इतिहास को देखें, तो इस दुर्गा पूजा ने अंग्रेजों के जूते चाटने शुरू कर दिए. आपस में एक प्रतियोगिता थी. तत्कालीन राजा जो दुर्गा पूजा के मंच पर अंग्रेज साहबों को लाते थे. दुर्गा के मंच पर कई तरह के पेय पेश किए जाते थे और कई तरह के पेय भी उपलब्ध थे. बाद में दुर्गा पूजा एक धार्मिक आयोजन बन गया.

शांतिनिकेतन ट्रस्ट ने निराकार ब्रह्मा मंदिर में बैठकर सभी धर्मों के पूजा स्थल में दुर्गा पूजा के संदर्भ में कुलपति की टिप्पणी पर रोष व्यक्त किया. 10 मार्च को ट्रस्ट सचिव अनिल कोनार ने विश्वभारती के कुलाधिपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिकायत की. साथ ही शांतिनिकेतन ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए पत्र में कहा गया है कि विश्वभारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती पूजा मंदिर में बैठकर तपस्वियों, छात्रों और पूर्व छात्रों का बार-बार अपमान कर रहे हैं. महर्षि देबेंद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित शांति निकेतन ट्रस्ट से शिकायत मिलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने विश्वभारती के कार्यवाहक सचिव अशोक महतो से एक रिपोर्ट मांगी है. दूसरे शब्दों में इन टिप्पणियों के मद्देनजर जवाबदेही मांगी गई है.

बोलपुर: प्रधानमंत्री कार्यालय ने बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के संबंध में विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती द्वारा की गई टिप्पणियों पर एक रिपोर्ट मांगी है. पारंपरिक उपासना गृह (पूजा घर) में बोलते हुए, वाइस -चांसलर विद्युत चक्रवर्ती ने कहा, 'दुर्गा पूजा अंग्रेजों को लुभाने लगी. दुर्गा मंच पर कई तरह के पेय पदार्थ आवंटित किए गए. टिप्पणी के बाद, शांतिनिकेतन ट्रस्ट ने कुलपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विद्युत चक्रवर्ती की टिप्पणियों का विरोध किया.

महर्षि देबेंद्रनाथ टैगोर शांतिनिकेतन के उपासना गृह के संस्थापक हैं. यह उपासना गृह महर्षि द्वारा निर्मित शांतिनिकेतन ट्रस्ट का है. यहां हर बुधवार को सुबह पूजा-अर्चना होती है. इसके अलावा विशेष पूजा भी की जाती है. कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने बताया कि विश्वभारती के अधिकारियों ने 22 फरवरी को इस उपसाना गृह में बैठकर वसंतोत्सव को क्यों रोक दिया.

ये भी पढ़ें- West Bengal News: कुस्तौर में प्रदर्शनकारी कुर्मियों ने रेल पटरियों पर दिया धरना, ट्रेन यातायात हुआ बाधित

इसकी व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि आज दुर्गा पूजा को दुनिया की पूजाओं में से एक माना जाता है. लेकिन, अगर आप दुर्गा पूजा के इतिहास को देखें, तो इस दुर्गा पूजा ने अंग्रेजों के जूते चाटने शुरू कर दिए. आपस में एक प्रतियोगिता थी. तत्कालीन राजा जो दुर्गा पूजा के मंच पर अंग्रेज साहबों को लाते थे. दुर्गा के मंच पर कई तरह के पेय पेश किए जाते थे और कई तरह के पेय भी उपलब्ध थे. बाद में दुर्गा पूजा एक धार्मिक आयोजन बन गया.

शांतिनिकेतन ट्रस्ट ने निराकार ब्रह्मा मंदिर में बैठकर सभी धर्मों के पूजा स्थल में दुर्गा पूजा के संदर्भ में कुलपति की टिप्पणी पर रोष व्यक्त किया. 10 मार्च को ट्रस्ट सचिव अनिल कोनार ने विश्वभारती के कुलाधिपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिकायत की. साथ ही शांतिनिकेतन ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए पत्र में कहा गया है कि विश्वभारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती पूजा मंदिर में बैठकर तपस्वियों, छात्रों और पूर्व छात्रों का बार-बार अपमान कर रहे हैं. महर्षि देबेंद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित शांति निकेतन ट्रस्ट से शिकायत मिलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने विश्वभारती के कार्यवाहक सचिव अशोक महतो से एक रिपोर्ट मांगी है. दूसरे शब्दों में इन टिप्पणियों के मद्देनजर जवाबदेही मांगी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.