अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) रविवार को यहां अहमदाबाद प्रबंधन संघ (एएमए) में जापानी जेन गार्डन ( Japanese Zen garden ) और कैजान अकादमी ( Kaizen academy ) का डिजिटल रूप से उद्घाटन करेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि समारोह पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे निर्धारित है. एक विज्ञप्ति में कहा गया कि एएमए स्थित जेन-कैजान का मकसद जापानी कला, संस्कृति, प्राकृतिक छटा और वास्तुशिल्प के विभिन्न तत्वों को दर्शाना है.
इसमें कहा गया है यह एएमए स्थित जापान सूचना एवं अध्ययन केंद्र तथा भारत-जापान मैत्री संघ (आईजेएफए), गुजरात का संयुक्त प्रयास है जिसे जापान के हयोगो इंटरनेशनल एसोसिएशन (एचआईए) का समर्थन प्राप्त है.
(पीटीआई भाषा)